ओवल टेस्ट में Indian team के इन दिग्गज खिलाड़ियों की हो सकती है छुट्टी

By Desk Team

Published on:

Indian team पांच मैचों की टेस्ट सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ हार चुकी हैं। बता दें कि अब भारत के पास आखिरी टेस्ट है जिसे जीतकर वह इस सीरीज में सम्मान बचाने का एक मौका है। भारत ओवल का मैच जीतकर सीरीज का नतीजा 2-3 कर सकती है।

भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ साउथम्पटन टेस्ट में जीत के पास जाकर मिली हार ने सीरीज में उनके साथों से गंवा दी। बता दें कि इस हार से सबक लेते हुए भारतीय टीम पांचवें मैच में कुछ बदलाव कर सकती है।

इस मामले में कोच रवि शास्त्री भी कह चुके हैं कि उनकी टीम आखिर तक लडऩे वाली है लिहाजा दौरे के अंतिम मैच में जीतने की पूरी कोशिश करेगी।

पृथ्वी शॉ को मिल सकता है केएल राहुल की जगह मौका

बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में युवा ओपनर पृथ्वी शॉ को मौका मिल सकता है। केएल राहुल ने टेस्ट सीरीज में लगातार निराशाजनक प्रदर्शन किया है। ऐसे में केएल राहुल को Indian team से बाहर कर प्लेइंग इलेवन में पृथ्वी शॉ को शामिल किया जा सकता है।

रविंद्र जडेजा को आर. अश्विन की जगह मिल सकता है मौका

Indian team के अनुभवी स्पिनर आर अश्विन पूरी तरह से फिट नहीं हैं। बता दें कि आर अश्विन चौथे टेस्ट में भी कुछ अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था। खबरों के अनुसार अश्विन को पूरी तरह से फिट नहीं होने के बाद भी टीम में जगह भी दी गई थी।

 हालांकि कोच रवि शास्त्री ने आर अश्विन के अनफिट होने की बात को नकार दिया। अश्विन ने ओवल नेट्स प्रैक्टिस में गेंदबाजी नहीं की जिससे यह पता चलता है कि उनकी जगह रविंद्र जडेजा को पांचवे और आखिरी टेस्ट में प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी।

उमेश यादव को हार्दिक पांड्या ने जगह दी जाएगी

Indian team के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने एक मैच को छोड़कर किसी भी मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। हार्दिक पांड्या ने सीरीज के तीन मैच में ना तो गेंदबाजी और ना ही बल्लेबाजी में कोई खास योगदान दिया है। पांड्या की जगह टीम में एक तेज गेंदबाज यानी उमेश यादव को शामिल किया जा सकता है।

Exit mobile version