IND VS SA : भारत पर हार का खतरा, 35 रन पर 3 खिलाडी आउट, विराट भी लौटे पविलियन

By Desk Team

Published on:

सेंचुरियन: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट्स पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम पहली पारी में 335 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जवाब में भारतीय टीम पहली पारी में 307 रन पर सिमट गई। पहली पारी के आधार पर अफ्रीका को 28 रनों की बढ़त मिली। दूसरी पारी में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 258 रनों पर ढेर कर दिया। इसी के साथ ही भारत को जीत के लिए 287 रनों का लक्ष्य मिला। इस लक्ष्य के जवाब में टीम इंडिया ने चौथे दिन स्टंप्स तक 3 विकेट गंवा कर 35 रन बना लिए हैं। चेतेश्वर पुजारा (11 रन) और पार्थिव पटेल (5 रन) क्रीज पर हैं।

भारत की दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजी की शुरुआत वर्नोन फिलेंडर ने की, इस ओवर में एक रन बना। कागिसो रबाडा की ओर से फेंके गए पारी के दूसरे ओवर में दो रन बने। पारी के चौथे ओवर में विजय ने रबाडा की गेंद पर पहली बाउंड्री लगाई। पारी के आठवें ओवर में कागिसो रबाडा दक्षिण अफ्रीका के लिए पहली सफलता लेकर आए। उनकी एक गेंद बेहद नीची रह गई और विजय (9 रन, 25 गेंद, एक चौका) बोल्‍ड हो गए। डेल स्‍टेन के स्‍थान पर टीम में शामिल किए गए लुंगी एंगिडी ने केएल राहुल (4 रन, 29 गेंद) को आउट कर भारत को दूसरा झटका दिया। कैच प्‍वाइंट पर केशव महाराज ने लपका। तीसरे विकेट के रूप में विराट कोहली (5 रन, 20 गेंद, एक चौका) के आउट होते ही भारतीय टीम की जीत की उम्‍मीदें काफी हद तक खत्‍म हा चुकी थीं। कोहली को लुंगी एंगिडी ने एलबीडब्‍ल्‍यू किया। यह गेंद तेजी से अंदर आई और नीचे भी रही। कोहली ने रिव्‍यू भी लिया लेकिन टीवी अम्‍पायर का फैसला भी उनके खिलाफ गया।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Exit mobile version