भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी शुरू हो चुकी है। पहले टेस्ट के पहले दिन भारत ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। भारत का यह निर्णय पूरी तरह से गलत साबित हुआ। भारतीय टीम के बल्लेबाज फटाफट आउट होते चले गए। देवदत्त पडिक्कल और यशस्वी जायसवाल तो बिना कोई रन बनाए ही चलते बने। के एल राहुल भारत के लिए अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। 76 गेंदों में 24 रन बना चुके थे राहुल। लेकिन तभी मिचेल स्टार्क की एक गेंद राहुल के बल्ले के नजदीक से गुजरी। ऑस्ट्रेलिया के टीम के द्वारा अपील किया गया। अंपायर ने राहुल को नॉट आउट करार दिया। ऑस्ट्रेलिया ने रिव्यू लिया और थर्ड अंपायर ने राहुल को आउट करार दिया।
थर्ड अंपायर के इस निर्णय ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया। वीडियो में साफ तौर पर राहुल के बैट और बॉल के बीच जगह दिख रही थी। लेकिन अंपायर को ये दिखाई नहीं दिया। राहुल के इस विकेट के बाद अंपायर के इस निर्णय की कड़ी आलोचना की जा रही है। राहुल के आउट होने के बाद बाकी भारतीय बल्लेबाज भी ज्यादा नहीं टिक सके और पूरी टीम 150 रन पर ऑल आउट हो गए। सीनीयर बल्लेबाज विराट कोहली ने 5 रन बनाए।
पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग 11:
केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज
पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम की प्लेइंग 11:
उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेज़लवुड