CSKvsRCBके रोमांचक मुकाबले में विराट कोहली की इस छोटी सी गलती की वजह मैच फिसल गया हाथ से

By Desk Team

Published on:

आईपीएल के 11 वें सीजन का 24 वां मुकाबला रॉयल चैलेंचर्स बैंगलोर और महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच एम चिन्नास्वमी स्टेडियम में यह मैच खेला गया। जिसमें आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दे दना दन छक्के और चौके लगाए थे।

बता दें कि चेन्नई सपुर किंग्स को जीतने के लिए 206 रनों का लक्ष्य दिया था। इसके बदले में चेन्नई ने यह लक्ष्य 2 गेंद रहते हुए पार कर लिया था।

वहीं इससे पहले आपको बता दें कि इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया जिसके बाद एबी डिविलियर्स ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 68 रन बनाये और आउट हो गए लेकिन चेन्नई के गेंदबाजों की पूरी क्लास ली।

बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स की टीम ने 20 में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट गंवाकर 205 रन बनाए जिसमें सबसे ज्यादा रन एबी डिविलियर्स ने 30 गेंदों पर 68 रनों की पारी खेल डाली जिसमें इन्होंने 68 रन बना दिए।

इसके अलावा मंदीप सिंह ने केवल 17 गेंदों का सामना करते हुए आखिरी के ओवरों में जमकर बल्लेबाजी की और 32 रन बना दिए जिसके कारण बैंगलोर का स्कोर 205 तक पहुंच पाया। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से मैच में शार्दुल ठाकुर, इमरान ताहिर और तेज गेंदबाज ड्वेन ब्रावो ने 2-2 विकेट लिए लेकिन वो एबी डिविलियर्स के तूफ़ान को रोक नहीं पाए।

206 रनों का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और पहले 6 ओवर में 59 रन बना दिए थे  ।चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से आज मैच में अंबाती रायडू ने सबसे ज्यादा 82 और कप्तान महेंद्र सिंह ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 70 रनों की पारी खेली जिसमें इन्होंने 7 गगनचुंबी छक्के लगाये तो रायडू ने भी आज 8 छक्के लगाये है।

कोहली की इस गलती की वजह से हारी बैंगलोर: मैच में बैंगलोर की हार की सबसे बड़ी वजह खुद कप्तान विराट कोहली हैं। जी हां यह सच है कि कोहली की खराब कप्तानी रही। विराट कोहली ने शुरूआत में ही अपने दोनों जरूरी गेंदबाज उमेश यादव और यजुवेंद्र चहल के कोटे को पहले ही खत्म करा दिया था।

उसके पहले ही उन्होंने अपने मुख्य गेंदबाज क्रिस वोक्स काो टीम में जगह नहीं दी ऐसे में विराट के पास अंतिम 4 ओवर कराने के लिए मोहम्मद सिराज और कोरी एंडरसन के अलावा कोई और दूसरा विकल्प नहीं था।

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ

Exit mobile version