ICC को मिला बांग्लादेश का रिप्लेसमेंट, ये टीम World Cup खेलने आएगी भारत

By Anjali Maikhuri

Published on:

ICC issues ultimatum to Bangladesh

ICC Issues Ultimatum To Bangladesh: ICC ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) को 2026 के पुरुष टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत में यात्रा की पुष्टि करने की अंतिम तारीख 21 जनवरी तय कर दी है। ICC ने कहा है कि अगर BCB इस तारीख तक अपने भारत आने के फैसले की पुष्टि नहीं करता है, तो उसकी जगह स्कॉटलैंड को T20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग के आधार पर टूर्नामेंट में भेजा जाएगा।

ICC Issues Ultimatum To Bangladesh: ICC ने BCB को दी अंतिम तारीख, नहीं मानी तो जगह लेगा स्कॉटलैंड

ICC Issues Ultimatum To Bangladesh

यह मसला शनिवार को ढाका में BCB और ICC के बीच हुई बैठक में सामने आया। BCB की ओर से लगातार भारत में मैच खेलने से इंकार किया गया है। बोर्ड का कहना है कि भारत में सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता है और इसलिए उसके मैच श्रीलंका में होने चाहिए। BCB ने ICC से अनुरोध किया कि उसके सभी ग्रुप स्टेज मैच श्रीलंका में आयोजित किए जाएँ।

ICC ने BCB को साफ-साफ कहा है कि किसी भी टीम या बांग्लादेश के खिलाड़ियों के खिलाफ भारत में कोई विशेष सुरक्षा खतरा नहीं है। ICC ने BCB के प्रस्ताव को भी खारिज कर दिया जिसमें उसने ग्रुप बदलकर श्रीलंका में खेलने की बात कही थी।

ICC Issues Ultimatum To Bangladesh: BCB की चिंताएं बढ़ी, IPL विवाद ने और बढ़ाया तनाव

Mustafizur Rahman

BCB की चिंता तब और बढ़ गई जब BCCI ने आईपीएल 2026 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से बांग्लादेशी तेज गेंदबाज Mustafizur Rahman को रिलीज करने का आदेश दिया। मुस्ताफिजुर को पिछले साल नीलामी में 9.2 करोड़ रुपये में खरीदा गया था। BCCI और KKR ने सीधे कारण नहीं बताया, लेकिन BCCI ने संकेत दिया कि भारत में बांग्लादेशी खिलाड़ियों के खिलाफ बढ़ती भावना को लेकर यह कदम उठाया गया।

BCB

BCB के अनुसार, ऐसे हालात में खिलाड़ियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना सबसे जरूरी है। बोर्ड ने ICC से बार-बार कहा कि भारत में खेलना उनकी टीम के लिए जोखिम भरा हो सकता है। ICC का कहना है कि सुरक्षा एजेंसियों की रिपोर्ट में भारत में खतरे का स्तर “मध्यम से उच्च” बताया गया है, लेकिन किसी टीम को सीधे खतरा नहीं है।

बांग्लादेश के ग्रुप स्टेज मैच 7 फरवरी से शुरू होंगे। टीम को कोलकाता में तीन और मुंबई में एक मैच खेलना है। अगर BCB ICC की शर्तों को नहीं मानता है, तो स्कॉटलैंड उसकी जगह ले सकता है। इस फैसले का असर बांग्लादेश और ICC के बीच तनाव बढ़ाने वाला है।

Also Read: ICC को मिला बांग्लादेश का रिप्लेसमेंट, ये टीम World Cup खेलने आएगी भारत 

Exit mobile version