ICC ने PCB को दिया बड़ा झटका, अब POK नहीं जाएगी Champions Trophy

By Darshna Khudania

Published on:

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 काफी दिनों से चर्चा में है और अब हाल ही में इसको लेकर एक और बड़ा बवाल सामने आ गया है | ICC ने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी को दुबई से इस्लामाबाद भेजा था ताकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस ट्रॉफी के टूर की शुरुआत कर सके | यानी इस ट्रॉफी को पाकिस्तान के अलग-अलग क्षेत्रों में फैंस के बीच ले जाया जाना था | पर अब इसी बीच इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को एक बड़ा झटका दे दिया है, जिस वजह से पाकिस्तान को ट्रॉफी के टूर के लिए तैयार किए गए शेड्यूल में कुछ बदलाव करने पड़ सकते है | 

PCB के मुताबिक चैंपियंस ट्रॉफी 14 नवंबर को इस्लामाबाद पहुंच गई थी | 16 से 24 नवंबर के बीच इस ट्रॉफी को पाकिस्तान की अलग-अलग जगहों के बीच ले जाया जायेगा | इन जगहों में स्कार्दू, मरी, हुंजा और मुजफ्फराबाद शामिल है | इन क्षेत्रों में से स्कार्दू, हुंजा और मुजफ्फराबाद POK में आते है | अब ICC ने पीसीबी को चैंपियंस ट्रॉफी का दोहरा POK (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) के किसी भी विवादित क्षेत्र में ले जाने से मना कर दिया है |पीसीबी ने 14 नवंबर को ये एलान किया था की 16 नवंबर ने ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टूर इस्लामाबाद में शुरू होगा जिसमें स्कार्दू, मुर्री, हुंजा और मुजफ्फराबाद जैसे स्थल शामिल है | 

बता दे, ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अगले साल 19 फरवरी से शुरू होने जा रही है | हालांकि भारतीय टीम ने इस बड़े टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान जाने से साफ़ इनकार कर दिया है | साथ ही पीसीबी ने हाइब्रिड मॉडल के लिए भी अब तक अपनी रज़ामंदी नहीं दी है और ना ही किसी शेड्यूल का एलान किया है |

आमतौर पर टूर्नामेंट का शेड्यूल उसके शुरू होने से 100 दिन पहले ही कर दिया जाता है और इसके बाद ही ट्रॉफी का टूर शुरू किया जाता है | लेकिन इस बार काफी अलग चीज़े देखने को मिल रही है | अब क्रिकेट जगत को बस इस बात का इंतज़ार है की पाकिस्तान हाइब्रिड मॉडल के लिए राज़ी होता है या नहीं | अगर पीसीबी इस मॉडल के तहत टूर्नामेंट का आयोजन करने से इनकार कर देता है तो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेज़बानी साउथ अफ्रीका कर सकती है | 

Exit mobile version