ऋषभ पंत को ICC ने दिया इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द इयर का अवार्ड

By Desk Team

Published on:

भारतीय टेस्ट टीम के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने साल 2018 में ही टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में डेब्यू किया था।

अब तक ऋषभ पंत ने अपने टेस्ट क्रिकेट कैरियर में दो शतक लगाए हैं। पंत ने अपनी शानदार बल्लेबाजी और कीपिंग दोनों से ही सबको प्रभावित किया है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने मंगलवार को अपने सालाना अवार्ड के बारे में ऐलान किया है।

ऋषभ पंत को मिला यह बड़ा अवार्ड

आईसीसी ने उदीयमान क्रिकेटर के पुरस्कार के लिए भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को चुना है। बता दें कि ऋषभ पंत को आईसीसी के सालाना पुरस्कारों में लेने का चयन वोटिंग अकादमी में किया है।पंत को यह पुरस्कार उनके डेब्यू ईयर 2018 में जबरदस्त प्रदर्शन के लिए मिला है।

डेब्यू कैरियर में लगाए पंत ने 2 टेस्ट शतक

पंत ने अपने डेब्यू ईयर में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शतक लगाया था और ऐसा करने वाले वह पहले भारतीय विकेटकीपर भी बने गए थे।

इसके अलावा पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडीलेड टेस्ट में विकेट के पीछे 11 कैच पकड़े थे औैर धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली थी। ऑस्ट्रेलिया में भी पंत ने टेस्ट सीरीज में शतक लगाया था और वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए थे।

विराट कोहली का रहा आईसीसी अवार्ड में दबदबा

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली साल 2018 के पूरे आईसीसी अवार्ड में छाए रहे हैं। कोहली को आईसीसी बेस्ट टेस्ट और वनडे प्लेयर का अवार्ड मिला है। इसके अलावा आईसीसी बेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए भी विराट कोहली को चुना गया है।

ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी एक क्रिकेटर को आईसीसी के तीनों टॉप अवार्ड से सम्मानित किया गया है। विराट कोहली ने आईसीसी के इतिहास में भी एक नया क्रीतिमान हासिल कर लिया है।

Exit mobile version