कप्तान के तौर पर मैं भुवी, बुमराह से खुश हूं: विराट

By Desk Team

Published on:

डरबन : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में मिली जीत पर खुशी जताते हुये इसका काफी श्रेय तेज गेंदबाजों भुवनेश्वर कुमार तथा जसप्रीत बुमराह को दिया है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गुरूवार को पहले वनडे में भारत ने छह विकेट से जीत अपने नाम की थी जिसमें कप्तान विराट ने 119 गेंदों में 10 चौकों से सजी 112 रन की शतकीय पारी अहम थी वह इसकी बदौलत मैन ऑफ द मैच भी चुने गये। छह मैचों की सीरीज में भारत अब 1-0 से आगे है।

विराट ने मैच के बाद कहा ‘ मेरे लिये यह बहुत खास है। सीरीज का पहला मैच हमेशा अहम होता है। हम चाहते थे कि हम बढ़त के साथ शुरूआत करें और जब हमने इस पिच पर अफ्रीका को 270 पर रोक दिया तो हम बहुत खुश थे।’ उन्होंने कहा कि इस पिच पर तेज गेंदबाजी की सबसे अधिक अहमियत है और टीम के पास भुवनेश्वर और बुमराह जैसे खिलाड़ी हैं जिनपर टीम सबसे अधिक निर्भर है।

विराट ने कहा ‘हम चाहते थे कि शुरूआत में एक या दो विकेट निकालें। फिर हमारे पास दो कलाई के स्पिनर भी मौजूद हैं। दोनों ही शानदार खेल रहे हैं और दक्षिण अफ्रीका में उनका पहला दौरा है।’ मैन ऑफ द मैच विराट ने हालांकि अपने दोनों तेज गेंदबाजों की सबसे अधिक प्रशंसा की। उन्होंने कहा ‘ मैं बतौर कप्तान भुवी और बुमराह से बहुत खुश हूं क्योंकि इन दोनों को पता है कि क्या करना है। ये दोनों बहुत ही बहादुर खिलाड़ी हैं और इसलिये हम उनपर निर्भर रहते हैं।’

हमारी मुख्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

Exit mobile version