
सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2025 के आखिरी लीग मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को 110 रन से मात दी, जिसमें हेनरिक क्लासेन की 39 गेंदों में नाबाद 105 रन की तूफानी पारी शामिल थी। इस जीत से हैदराबाद ने पिछले साल के फाइनल में KKR से मिली हार का बदला लिया।
आईपीएल 2025 के आखिरी लीग मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 110 रन से हराकर जोरदार जीत दर्ज की। इस जीत के हीरो रहे हेनरिक क्लासेन, जिन्होंने सिर्फ 39 गेंदों में नाबाद 105 रन बना दिए। इस जीत के साथ हैदराबाद ने पिछले साल के फाइनल में KKR से मिली हार का बदला भी ले लिया।
मैच की शुरुआत में SRH ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले ओवर में तो सिर्फ दो रन बने, लेकिन उसके बाद ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा ने मिलकर कोलकाता के गेंदबाजों की खूब धुनाई की। पावरप्ले में ही 79 रन बन गए। इसके बाद क्लासेन मैदान पर आए और उन्होंने अपनी पहली ही गेंद पर छक्का जड़ दिया।
SRH की पारी का सबसे बड़ा आकर्षण क्लासेन का बैटिंग रहा। उन्होंने 17 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की और 18वें ओवर में छक्का मारकर शतक पूरा किया। क्लासेन के साथ ईशान किशन ने भी 20 गेंदों में 28 रन बनाकर अच्छी मदद दी। अनिकेत वर्मा ने आखिरी ओवरों में तेजी से रन बटोरते हुए स्कोर को 278 तक पहुंचा दिया, जो आईपीएल इतिहास का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है।
जवाब में कोलकाता की शुरुआत थोड़ी तेज रही, लेकिन सिर्फ सुनील नारायण ही लय में दिखे। उन्होंने 16 गेंदों में 31 रन बनाए। उनके आउट होते ही KKR की पारी बिखर गई। रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल और क्विंटन डी कॉक जैसे बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए। हर्ष दुबे, ईशान मालिंगा और जयदेव उनादकट ने तीन-तीन विकेट लेकर KKR को 168 रन पर रोक दिया।
SRH के लिए यह सीजन भले ही उतार-चढ़ाव वाला रहा हो, लेकिन उन्होंने शुरुआत और अंत दोनों धमाकेदार किए। क्लासेन, हेड और अभिषेक जैसे खिलाड़ियों ने फिर साबित किया कि उन पर भरोसा किया जा सकता है। वहीं, कोलकाता को अगली नीलामी से पहले काफी सोचना पड़ेगा क्योंकि चैंपियन बनकर आए इस टीम का इस बार प्रदर्शन काफी कमजोर रहा।