इधर पंजाब के बॉलर ने लिया विकेट, बिना देखे ताली बजा रही थीं प्रिटी जिंटा

By Desk Team

Published on:

आईपीएल 2018 के 38 वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स को 6 विकेट से हरा दिया। मैच में पंजाब की टीम को जीत के लिए 153 रन टारगेट मिला था। लक्ष्य का पीछा करते हुए 155 रन बनाकर मैच जीत लिया। बता दें कि हमेशा की तरह ही टीम के को-ओनर प्रिती जिंटा अपनी टीम को चीयर करने के लिए स्टेडियम पहुंची थी।

इसी बीच हुआ कुछ यूं कि मैच के दौरान प्रिती का ध्यान ना होकर कहीं ओर दिखाई दिया। यह घटना इनिंग के दौरान हुई जब उसका एक विकेट गिरा था।

लेकिन कहां था प्रिती का ध्यान। मैच में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग को चुना। जिसके बाद बैटिंग करते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 20 ओवरों में 152/9 रन बनाए।

राजस्थान का आखिरी विकेट 19.6 ओवर में गिरा। जब एंड्रू टाई की बॉल को खेलने में नाकाम रहने के बाद भी जयदेव उनादकट रन लेने के लिए दौड़ पड़े।  उनादकट से मिस होने के बाद बॉल सीधे विकेट के पीछे लोकेश राहुल के पास गई। जिन्होंने वहीं से खड़े होकर स्टम्प पर थ्रो मारा और नॉन स्ट्राइकर एंड से दौड़कर आ रहे श्रेयस गोपाल को रन आउट कर दिया।

बता दें कि जैसे ही यह विकेट गिरा तो वह पंजाब के बाकी प्लेयर्स सेलिबे्रट करने लगे वहीं टीम की को-ओनर प्रिती जिंटा भी जोर-जोर से ताली बजाने लगी। हालांकि वे तानी तो बजा रही थी लेकिन उनका ध्यान कहीं ओर था।

वह एक लड़की से बात करने में थोड़ा बिजी थी और इसी वजह से उनकी नजरें मैच पर भी नहीं थी। उनके एक्सप्रेशन देखकर तो यही लग रहा था कि वह कोई बहुत जरूरी बात करने में बिजी थी।

देश की हर छोटीबड़ी खबर जानने के लिए पड़े पंजाब केसरी अख़बार

Exit mobile version