Shane Warne के बाद वो Best Wrist-Spinner हैं, भारतीय टीम गलती कर रही है …

By Anjali Maikhuri

Published on:

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कुलदीप को शेन वार्न के बाद सबसे बेहतरीन रिस्ट स्पिनरको मिला ऑस्ट्रेलियाई दिगज्ज का बताया। यह बयान ऐसे समय आया है जब कुलदीप को भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट मैच में प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी। टीम मैनेजमेंट ने उस मैच में सिर्फ रविंद्र जडेजा को स्पिन विकल्प के रूप में चुना था।भारत को उस टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा और इसके बाद कुलदीप यादव को टीम में शामिल न किए जाने पर काफी चर्चा शुरू हो गई। कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि कुलदीप जैसे स्पिनर की मौजूदगी से भारत की बॉलिंग यूनिट को अलग धार मिल सकती थी। इसी कड़ी में ग्रेग चैपल ने भी अपनी राय रखी और कहा कि कुलदीप का टीम में होना बहुत जरूरी है।

चैपल ने कहा कि भारत की हार का कारण केवल खराब फील्डिंग नहीं थी, बल्कि कई गलतियाँ टीम ने खुद कीं। खासतौर पर दूसरी पारी में हैरी ब्रुक को नो-बॉल पर जीवनदान देना, मैच को भारत के हाथ से निकाल ले गया। उन्होंने कहा कि भारतीय तेज गेंदबाजों में ज़्यादा विविधता नहीं है — सब राइट-आर्म और एक जैसे ऐंगल से गेंदबाज़ी करते हैं।उन्होंने लिखा, “जब भी बॉलिंग में बदलाव होता है, बैटर को दोबारा सोचने पर मजबूर होना पड़ता है। लेकिन भारत के पास फिलहाल ऐसी विविधता नहीं दिखती। अगर जसप्रीत बुमराह टीम में न हों, तो मैं चाहूंगा कि अर्शदीप सिंह को शामिल किया जाए जो लेफ्ट आर्म पेसर हैं। इसके साथ ही कुलदीप यादव को भी मौका दिया जाए। वो शायद शेन वार्न के बाद सबसे खतरनाक रिस्ट स्पिनर हैं।”

चैपल ने यह भी कहा कि सिर्फ बुमराह पर निर्भर रहना खतरनाक हो सकता है। बाकी गेंदबाजों को भी सटीक लाइन और लेंथ पर काम करना चाहिए। उन्होंने बताया कि मैच के दौरान किसी भी गेंदबाज की लगातार दो गेंदें खतरनाक जगह पर नहीं गिरीं। कभी गेंद बहुत फुल थी, तो कभी बहुत शॉर्ट या वाइड। ऐसा नहीं होना चाहिए।उन्होंने यह भी जोड़ा, “गेंदबाजों को भी बल्लेबाजों की तरह साझेदारी में काम करना चाहिए। इंग्लैंड की टीम को पता है कि अगर वो बुमराह की गेंदबाजी निकाल लें, तो बाकी से ज़्यादा खतरा नहीं है।”

इस पूरे बयान से यह साफ हो जाता है कि कुलदीप यादव को नज़रअंदाज़ करना भारत के लिए एक बड़ी चूक हो सकती है। चैपल जैसे अनुभवी क्रिकेटर की राय इस बात को और मजबूत बनाती है कि कुलदीप को टीम में शामिल किया जाना चाहिए ताकि भारत का बॉलिंग अटैक और मजबूत हो सके।

Exit mobile version