भारत के 2024 महिला टी20 विश्व कप में बाहर होने के बाद छीन सकती है हरमनप्रीत कौर की कप्तानी

By Darshna Khudania

Published on:

2024 महिला टी20 विश्व कप में भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा | टीम नूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज में ही बाहर हो गई | विश्व कप में सबसे मज़बूत टीमों से एक होने के बावजूद भारत सेमीफइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई | 

इस ख़राब प्रदर्शन के बाद अब खबर आई है की BCCI और टीम प्रबंधन महिला टीम के भविष्य को ध्यान में रखते हुए हरमनप्रीत कौर की जगह किसी और को कप्तानी सौंप सकती है | एक रिपोर्ट के अनुसार, मुख्य कोच अमोल मजूमदार BCCI अधिकारीयों और चयन समिति से मिलकर टीम के भविष्य पर चर्चा करेंगे |

मजूमदार और अधिकारियों के बीच यह बैठक नूज़ीलैंड के खिलाफ 24 अक्टूबर को शुरू होने वाली सीरीज से पहले होगी | अभी तक ये स्पष्ट नहीं है की ये इस सीरीज में ये बदलाव प्रभाव में लाया जाएगा या कौर इस सीरीज में भी भारतीय टीम की कप्तान बनी रहेंगी | 

हरमनप्रीत 2016 में भारतीय टीम की कप्तान बनी थी| हालांकि ये टीम कुछ फाइनल मुकाबलों का हिस्सा रही है, टीम प्रबंधन 2025 में कुछ महत्वपूर्ण घरेलू ODI विश्व कप से पहले कुछ ज़रूरी बदलाव करने पर विचार कर रही है

भारत की वर्तमान उप-कप्तान स्मृति मंधाना अगली कप्तान नियुक्त की जा सकती है | 2024 में  स्मृति ने अपनी कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को WPL जिताया था | वो पहले भी भारतीय टीम का नेतृत्व कर चुकी है जब कौर राष्ट्रीय टीम के लिए उपलब्ध नहीं थीं |  कप्तानी में बदलाव भारतीय टीम को नाकआउट मैचों को पार करने में मदद कर सकता है | पिछले कुछ सालों में टीम ने सभी प्रारूपों में काफी सुधार दिखाया है | 2020 में टीम महिला टी20 विश्व कप के फाइनल में भी पहुंची थी | 

Exit mobile version