चेन्नई सुपर किंग्स पर छाया हरभजन सिंह का पंजाबी फ्लेवर का तड़का अब तक करोड़ो लोग देख चुके है video

By Desk Team

Published on:

आईपीएल 11 का पहला मुकाबला तीन बार खिताब जीत चुकी मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 7 अप्रैल को वानखेडे स्टेडियम मे खेला जाएगा। हम सब जानते है कि आईपीएल देश की सबसे दिलचस्प लीग है और इस लीग के 11वे सीज़न के लिए सभी जोरो शोरो से तैयारियो मे जुटे है। आईपीएल को रोमांच से भरने के लिए एक से एक दिलचस्प कदम उठाए जा रहे है।

27 और 28 जनवरी को आईपीएल के लिए नीलामी मे कुछ खिलाड़ियों को अपनी होम टीम मिली है। गौतम गंभीर और युवराज सिंह इस लिस्ट मे सबसे ऊपर है।

दोनो ही खिलाड़ी एक बार फिर अपनी होम टीम की तरफ से खेलते नजर आएगे। गौतम गंभीर ने आईपीएल की शुरुआत दिल्ली डेयरडेविल्स से की थी और अब एक बार फिर दिल्ली डेयर डेविल्स ने इन्हे खरीदा है।

7 साल तक यह कोलकत्ता नाईट राईडर्स के लिए खेलते नजर आए थें और इन्होने कोलकत्ता को दो बार खिताब जितवाया था।

वही युवराज सिंह की बात करे तो यह किंग्स इलेवन पंजाब, आरसीबी, पुणे वारियर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेले थे। अब एक बार फिर किंग्स इलेवन पंजाब ने इन्हे खरीदा है और अब यह फिर से अपनी होम टीम के लिए खेलते नजर आएगे।

ऑक्शन के दौरान खबर आ रही थी कि ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह एक बार फिर किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलते हुए नजर आ सकते है। परंतु अंतिम समय पर चेन्नई सुपर किंग्स ने हरभजन सिंह पर बड़ा दांव खेलकर खरीद लिया। आईपीएल अब इतना नजदीक है कि चेन्नई सुपर किंग्स के सभी खिलाड़ी एक साथ जुड़ गए है।

इसके अलावा सभी खिलाड़ी इस बड़े टूर्नामेंट के शुरु होने से पहले प्रोमोशन , ब्रैंडींग और विज्ञापन मे लगे हुए है।इसी बीच हरभजन सिंह ने डांस करते हुए एक वीडियो पोस्ट की है, जिसमें डवेन ब्रावो,मुरली विजय,धोनी, रवींद्र जडेजा भी शामिल है।

चेन्नई सुपरकिंग्स ने एक और वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में धोनी कैच लेते हैं। इसके बाद टीम के सारे खिलाड़ी जीत का सेलिब्रेशन करने लगते हैं। ये ‘themuthootgroup’ का एडशूट था।

देश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़े पंजाब केसरी अख़बार।

Exit mobile version