IPL 2024 प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हुआ गुजरात टाईटंस, बारिश से धुला मैच

By Ravi Kumar

Published on:

गुजरात टाइटंस की इंडियन प्रीमियर लीग प्लेआफ के लिये क्वालीफाई करने की उम्मीदों पर सोमवार को पानी फिर गया जब कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ उसका ‘करो या मरो’ का मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया ।
केकेआर के अब 13 मैचों में 19 अंक हैं और उसका शीर्ष दो में रहना तय है । वहीं गुजरात 13 मैचों में 11 अंक लेकर प्लेआफ की दौड़ से बाहर है । लगातार बिजली कड़कने और हल्की बूंदाबांदी के कारण टॉस सात बजे नहीं हो सका।धीरे धीरे बारिश तेज होती चली गई ।

HIGHLIGHTS

  • IPL 2024 प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हुआ गुजरात टाईटंस
  • IPL 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाईटंस का मैच रद्द
  • प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली तीसरी टीम बनी गुजरात टाईटंस

प्रति टीम पांच ओवर का मैच कराने के लिये कटआफ समय 10 बजकर 56 मिनट था लेकिन अधिकारियों ने लगातार हो रही तेज बारिश और गीली आउटफील्ड के कारण मैच रद्द करने का फैसला किया जो आईपीएल के इस सत्र में पहली बार हुआ है । पिछले मैच में मुंबई इंडियंस को हराने के बाद केकेआर प्लेआफ में जगह बना चुका है । राजस्थान रॉयल्स 12 मैचों में 16 अंक लेकर दूसरे और गत चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स 13 मैचों में 14 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है । सनराइजर्स हैदराबाद 12 मैचों में 14 अंक लेकर चौथे स्थान पर है जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू 13 मैचों में 12 अंक लेकर पांचवें स्थान पर है।

लखनऊ सुपर जाइंट्स तकनीक तौर पर अभी प्लेआफ की दौड़ में बना हुआ है जिसके 12 मैचों में 12 अंक है । दिल्ली कैपिटल्स 13 मैचों में 12 अंक के साथ दौड़ से लगभग बाहर है। इस मैच के बाद अब जहां गुजरात टाईटंस प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली तीसरी टीम बन गई है। इससे पहले मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स की टीम जहां प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुके हैं। दूसरी तरफ कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के क्वालीफाई करने के बाद अब 6 टीम के बीच में प्लेऑफ की जंग देखना रोचक होगा कि कौन सी 3 टीम क्वालीफाई करती है।

Exit mobile version