टी20 में बड़े लक्ष्य हासिल कर लेते हैं लेकिन आसान को चूक जाते हैं: कैलिस

By Desk Team

Published on:

कोलकाता  :  कोलकाता नाइटराइडर्स के मुख्य कोच जाक कैलिस को लगता है कि टी20 क्रिकेट की प्रकृति ही ऐसी है कि बड़े लक्ष्य तो किसी दिन हासिल कर लिये जाते हैं जबकि कई मौकों पर टीम आसान लक्ष्य को पार करने में जूझती हैं। केकेआर की टीम किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 168 रन के आसान लक्ष्य को पार नहीं कर सकी और पिछले चार में से तीन मैचों में हारकर थोड़ी मुश्किल में पड़ गयी। कैलिस ने कहा, “टी20 मैचों में कभी कभार, विशाल लक्ष्य किसी दिन आराम से हासिल कर लिये जाते हैं लेकिन कभी कभार आसान लक्ष्य को आप पार नहीं कर पाते। टी20 में आप सारे मैच नहीं जीतते। हम इससे सीख हासिल कर रहे हैं।” दक्षिण अफ्रीका के इस आलराउंडर ने कहा, “हम अगले मैच से पहले कुछ अहम सीख लेंगे। खिलाड़ी इन चीजों से वापसी करने को तैयार हैं। उम्मीद है कि हम अगले मैच में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

(भाषा)

Exit mobile version