इस खिलाड़ी ने T20 में जड़ दिया 25 गेंदों में शतक,एक ओवर में 6 छक्के लगाने का भी किया कारनामा

By Desk Team

Published on:

क्रिकेट खेल में आए दिन कोई नया कारनामा होता ही रहता है। टी20 क्रिकेट की बात करें तो यह दिन ब दिन बहुत रोमांचक होता जा रहा है। इस फॉर्मेट में खिलाड़ी आए दिन कई कारनामे कर रहे हैं जिसे देखकर हर कोई हैरान है। टी20 क्रिकेट में अर्धशतक भी लगाना बहुत आसान नहीं है। लेकिन टी20 क्रिकेट में एक खिलाड़ी ने 25 गेंदों में शतक बनाकर सबको हैरान कर दिया है। यह कारनामा स्कॉटलैंड के बल्लेबाज जॉर्ज मुंसे ने किया है।

इस खिलाड़ी ने टी20 में लगाया सबसे तेज शतक

ग्लोसेस्टरशर सेकंड इलेवन की टीम में जॉर्ज मुंसे ने खेलते हुए 25 गेंदों में शतक बनाया है। जॉर्ज मुंसे ने जहां एक पारी में सबसे तेज शतक बनाकर रिकॉर्ड बनाया है तो वहीं उन्होंने एक ओवर में 6 छक्के लगाने का भी रिकॉर्ड अपने नाम पर किया है। मुंसे ने 39 गेंदों में 147 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर टी20 क्रिकेट में तहलका मचा दिया है।

यह मैच ग्लोसेस्टरशायर सेकंड इलेवन और बाथ सीसी के बीच में खेला गया था। अपनी पारी के दौरान मुंसे ने 5 चौके और 20 छक्के जड़े हैं। इस पारी की सबसे मजेदार बात तो यह है कि मुंसे ने सिर्फ 17 गेंदों में 50 रन लगा दिए थे। इतना ही नहीं अगली 8 गेंदों में उन्होंने अपना शतक पूरा कर दिया था। इस दौरान जीपी विलोज मुंसे के साथ क्रीज पर खेल रहे थे और उन्होंने अपनी पारी में 53 गेंदों पर शतक लगाया।

यहां पढ़ें ट्विटर का पोस्ट: https://twitter.com/Gloscricket/status/1120003230052814851

इस मैच के दौरान दर्शकों को ऐसा लग रहा था कि रनों की बारिश हो गई है। इसके साथ ही टोम प्राइस नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए थे उन्होंने भी 23 गेंदों में 50 रनों बनाए। ग्लोसेस्टरशर सेकंड इलेवन टीम ने 20 ओवरों में 326 रन बनाए लेकिन बाथ सीसी यह मैच 112 रनों से हार गई।

क्रिस गेल ने मुंसे से पहले 30 गेंदों में शतक लगाया था। यह शतक क्रिस गेल ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से आईपीएल 2013 में यह कारनामा पुणे वॉरियर्स के खिलाफ किया था। उस दौरान गेल ने 175 रनों की शानदार पारी खेली थी।

राजस्थान के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी के बाद ऋषभ पंत ने विश्व कप चयन पर दिया ये चौंकाने वाला बयान

Exit mobile version