गेल वनडे सीरीज से बाहर

By Desk Team

Published on:

सेंट जोंस : आक्रामक बल्लेबाज क्रिस गेल निजी कारणों से भारत के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज से बाहर रहेंगे जबकि वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने तीन नये चेहरों को मौका दिया है। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड की चयन समिति के अध्यक्ष कर्टनी ब्राउन ने एक बयान में कहा कि क्रिस गेल भारत दौरा और बांग्लादेश का दौरा नहीं करेंगे। वह चयन के लिये उपलब्ध नहीं है हालांकि इंग्लैंड टीम के वेस्टइंडीज दौरे और अगले साल विश्व कप के लिये उपलब्ध रहेंगे।

वेस्टइंडीज टीम भारत के खिलाफ फिलहाल दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच हार चुकी है। उसे पांच वनडे और तीन टी20 मैच खेलने हैं। पहला वनडे गुवाहाटी में 21 अक्टूबर को होगा। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने अगले साल होने वाले विश्व कप को ध्यान में रखते हुए तीन युवाओं सलामी बल्लेबाज चंद्रपाल हेमराज, हरफनमौला फेबियन एलेन और तेज गेंदबाज ओशाने थामस को मौका दिया है।कीरोन पोलार्ड, डेरेन ब्रावो और आंद्रे रसेल ने भी टी20 टीम में वापसी की है ।

गेल ने विराट को लेकर कह दी ये बात, फैंस को जानकर होगी हैरानी

रसेल चोट के कारण वनडे सीरीज नहीं खेल सकेंगे जबकि अलजारी जोसेफ का भारत आने से पहले फिटनेस टेस्ट होगा। वनडे सीरीज से पहले टीम अभ्यास शिविर में भाग लेगी। ड्वेन ब्रावो और स्पिनर सुनील नारायण को किसी भी टीम में जगह नहीं मिली है। वनडे टीम के कप्तान होल्डर होंगे जबकि टी20 टीम की कमान कार्लोस ब्रेथवेट के हाथ में रहेगी।

Exit mobile version