‘गंभीर का साफ और सख्त रवैया उन्हें दूसरों से अलग बनाता है’ गंभीर को लेकर बोले कप्तान शुबमन गिल

By Nishant Poonia

Published on:

टीम इंडिया के नए कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज़ से पहले हेड कोच गौतम गंभीर के काम करने के तरीके पर अपनी बात रखी है। गिल को पहले भी आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के साथ गंभीर के साथ काम करने का अनुभव रहा है, और अब वो इंटरनेशनल लेवल पर गंभीर के साथ जुड़ने को लेकर पूरी तरह तैयार हैं।

गिल की कप्तानी में भारत पहली बार इंग्लैंड में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेलेगा, जो 20 जून से लीड्स के हेडिंग्ले मैदान में शुरू होगी।

गिल ने कहा, “गौतम भैया बहुत फोकस्ड और क्लियर हैं। वो हमेशा खिलाड़ियों से ये उम्मीद करते हैं कि उनका एटीट्यूड और माइंडसेट टीम के लिए सही हो। वो बातों को लेकर बहुत सीधा और स्पष्ट रहते हैं, जो चीज़ उन्हें सबसे अलग बनाती है।”

गंभीर की फैमिली इमरजेंसी की वजह से फिलहाल वो भारत लौट चुके हैं, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक वो पहले टेस्ट से पहले टीम के साथ जुड़ जाएंगे।

क्या कप्तानी का असर पड़ेगा शुभमन गिल की बल्लेबाज़ी पर? चेतेश्वर पुजारा ने दिया साफ जवाब

टीम इंडिया साल 2007 के बाद पहली बार इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज़ जीतने के इरादे से उतरेगी। गिल के लिए ये एक बड़ा मौका है जहां वो कप्तान के तौर पर खुद को साबित कर सकते हैं। उन्होंने कहा, “मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मैं इंडिया का कप्तान बनूंगा। ट्रॉफी और मेडल्स तो एक साइड हैं, लेकिन मेरी सबसे बड़ी कोशिश एक ऐसा माहौल बनाना है जहां खिलाड़ी खुद को सुरक्षित और खुश महसूस करें।”

उन्होंने आगे कहा, “आज के दौर में इतने सारे मुकाबले होते हैं, अलग-अलग स्क्वॉड बनते हैं, और इंटरनल कॉम्पटीशन भी होता है। ऐसे में खिलाड़ियों को कॉन्फिडेंस देना और ये यकीन दिलाना कि टीम को उन पर भरोसा है – यही एक लीडर की सबसे बड़ी जिम्मेदारी होती है।”

भारत की टेस्ट टीम:

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुधर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, सुंदर, शार्दुल ठाकुर, बुमराह, सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।

Exit mobile version