
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने माइक हेसन को वनडे और टी20 टीम का नया हेड कोच नियुक्त किया है। हेसन, जो पहले न्यूजीलैंड और RCB के कोच रह चुके हैं, 26 मई 2025 से इस भूमिका में काम शुरू करेंगे। उनके अनुभव और रणनीति से पाकिस्तान टीम की परफॉर्मेंस में सुधार की उम्मीद है।
भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव भरे माहौल के बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एक बड़ा फैसला लिया है। PCB ने माइक हेसन को अपनी वनडे और टी20 टीम का नया हेड कोच बना दिया है। वह 26 मई 2025 से इस भूमिका में काम शुरू करेंगे। न्यूजीलैंड टूर के बाद से ये पद खाली पड़ा था और अब काफी सोच-विचार के बाद PCB ने माइक हेसन को ये जिम्मेदारी सौंपी है।
माइक हेसन का कोचिंग करियर काफी शानदार रहा है। वह पहले न्यूजीलैंड की नेशनल टीम के कोच रह चुके हैं और IPL में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के साथ भी काम कर चुके हैं। इसके अलावा वो इस वक्त PSL की टीम इस्लामाबाद यूनाइटेड के कोच हैं, जो हाल ही में PSL की चैंपियन बनी है। उनकी कोचिंग में टीम ने शानदार परफॉर्म किया है।
PCB के चेयरमैन मोहसिन नक़वी ने खुद सोशल मीडिया पर इस घोषणा की पुष्टि की। उन्होंने लिखा,
“हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि माइक हेसन को पाकिस्तान की वाइट बॉल टीम का हेड कोच बनाया गया है। उनके पास इंटरनेशनल क्रिकेट का गहरा अनुभव है और उन्होंने कई बेहतरीन टीमें तैयार की हैं। हमें भरोसा है कि वो पाकिस्तान की टीम को सही दिशा में लेकर जाएंगे।”
PCB का मानना है कि माइक हेसन की अनुभव और रणनीति की समझ टीम को काफी फायदा पहुंचाएगी, खासकर वनडे और टी20 फॉर्मेट में। वो टीम के लिए एक नई सोच और प्रोफेशनल अप्रोच लेकर आएंगे, जिससे खिलाड़ियों का परफॉर्मेंस बेहतर होगा और आने वाले बड़े टूर्नामेंट्स में पाकिस्तान एक मज़बूत दावेदार बन सकेगा।
अब सभी की नजरें इस बात पर होंगी कि माइक हेसन अपने अनुभव का कैसे फायदा उठाते हैं और पाकिस्तान को कितनी ऊंचाई तक ले जा पाते हैं।