पूर्व कप्तान धोनी ने खलील अहमद को मैदान पर दी गाली, वीडियो हो रहा है वायरल

By Desk Team

Published on:

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में वनडे सीरीज का दूसरा वनडे मैच 15 जनवरी को हुआ। इस मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है। बता दें कि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का एक वीडियो सामने आया जिसमें वह खलील अहमद को डांटते हुए नजर आ रहे हैं।

धोनी ने खलील को इस गलती पर मैदान पर डांटता

दरअसल खलील अहमद ड्रिंक्स ब्रेक के अुनसार मैदान पर आए थे। बता दें कि मैच के दौरान चहल और खलील मैदान पर धोनी को पानी देने आए थे। ऐसी कोई बात हो गई थी जिसकी वजह से धोनी परेशान हो गए थे और खलील को डांट दिया था।

बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी की एडिलेड मैच में विनिंग पारी के बाद तो कप्तान कोहली सांतवें आसमान पर दिखार्ई दे रहे हैं। मैच के बाद कोहली ने इंटरव्यू में धोनी की जमकर तारीफ की है।

धोनी के अलावा कप्तान विराट कोहली ने भी इस मैच में शतकीय पारी खेली है और अपने वनडे क्रिकेट कैरियर का 39वां शतक लगाया है। धोनी ने नाबाद अर्धशतकीय विनिंग पारी खेली है और कार्तिक ने भी टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया है।

धोनी की जमकर तारीफ की विराट कोहली ने

मेजबान टीम को मेहमान टीम ने 6 विकेट से करारी हार दी है जिसके बाद कप्तान ने इंटरव्यू में कहा कि इसमें दोहराय नहीं है कि आज की राज एमएस क्लासिक की रात है। कप्तान ने कहा कि धोनी ने खेल को अच्छे से भांप लिया था और उन्होंने इस मैच को खूबसूरती से फिनिश भी किया। धोनी केदिमाग में क्या चल रहा होता है यह किसी को नहीं पता होता है। पूरी टीम पहले फील्डिंग करके थक गई थी और हमने 50 ओवर फील्डिंग के बाद बल्लेबाजी की थी जो बिल्कुल भी आसान नहीं था।

बता दें कि एडिलेड वनडे मैच में भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज और विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी ने अपने पुराने अंदाज से एक बार फिर फैंस का दिल जीत लिया है। धोनी ने इस मैच में नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली है जिसकी वजह से भारत यह मैच जीता है। महेंद्र सिंह धोनी जब मैच के बाद ड्रेसिंग रूम की तरफ जा रहे थे तो सारे लोगों ने उनके लिए खड़े होकर तालियां बजाईं थीं।

Exit mobile version