ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर शेन वॉटसन ने T20 लीग से लिया संन्यास

By Desk Team

Published on:

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व ऑल राउंडर खिलाड़ी शेन वॉटसन ने ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग से संन्यास ले लिया है। बता दें कि बीबीएल में सिडनी थंडर टीम की तरफ से शेन वॉटसन खेलते हैं। शेन वॉटसन ने सिडनी टीम में खेलते हुए 42 मैचों में 1,058 रन और 20 विकेट अपने नाम पर ली हैं।

शेन वॉटसन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से साल 2016 में संन्यास ले लिया था उसके बाद वह बीबीएल के साथ जुड़े हुए थे। बीबीएल में शेन वॉटसन ने 4 सीजन खेल लिए हैं। इतना ही नहीं बीबीएल छोडऩे के बाद भी शेन वॉटसन विदेश टी20 लीगों का हिस्सा हैं और टी20 क्रिकेट खेलते हैं। बीबीएल से संन्यास लेने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया में वॉटसन का क्रिकेट कैरियर भी हुआ खत्म।

बिग बैश लीग से शेन वॉटसन ने लिया संन्यास

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य अधिकारी केविन रॉबर्ट्स ने शेन वॉटसन के संन्यास लेने के बाद कहा, शेन वॉटसन क्रिकेट के मैदान पर उतरने वाले सबसे रोमांचक शॉर्ट फॉर्मेट खिलाड़ियों में से एक थे। प्रतिभाशाली, कुशल और शक्तिशाली, शेन सबसे अच्छे बल्लेबाज थे। कुछ महीने पहले ही उन्होंने गाबा में ब्रिस्बेन हीट के खिलाफ थंडर के लिए सिर्फ 62 गेंदों में शतक बनाया था।

केविन रॉबर्ट्स ने आगे बात करते हुए कहा, लगभग दो दशक के करियर में शेन ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में और फिर घरेलू क्रिकेट में बिग बैश के महत्वपूर्ण खिलाड़ी के रूप में एक बड़ा योगदान दिया। उनकी सबसे बड़ी गुणवत्ता दृढ़ता थी, जो कई बार गंभीर चोटों का कारण बनी और उसकी गति को कम किया। वो एक अच्छा स्विंग और सीम गेंदबाज बन गया।

रॉबर्ट्स ने आगे कहा, इन चोटों के बावजूद शेन ने काफी क्रिकेट खेला, सभी फॉर्मेट्स के 307 मैचों में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया और कुल मिलाकर अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट के 700 से अधिक मैच खेले, जिसमें 25,000 से अधिक रन बनाए और 600 से अधिक विकेट लिए। वो 1,000 से अधिक रन बनाने वाले एकमात्र सिडनी थंडर बल्लेबाज भी हैं। वो स्टीव वॉ के बाद ऑस्ट्रेलिया का सबसे सफल टेस्ट और वन-डे बल्लेबाजी ऑलराउंडर है। किसी भी अन्य ऑस्ट्रेलियाई ने किसी भी फॉर्मेट में कई रन और विकेट नहीं जोड़े हैं।

IPL 2019:एबी डिविलियर्स ने एक हाथ से मारा ऐसा 360 डिग्री शॉट, दर्शक रह गये हैरान

Exit mobile version