तेज़ गेंदबाज उमेश यादव ने विदेश में मनाई बीवी तान्या संग छुट्टिया, शेयर की कुछ रोमांटिक तस्वीरें

By Desk Team

Published on:

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 सितंबर से पांच मैच की वनडे सीरीज शुरू होगी। रविवार को चयनकर्ताओं ने पहले तीन वनडे के लिए टीम इंडिया की घोषणा की। इसमें दाएं हाथ के तेज गेंदबाज उमेश यादव की वापसी हुई है। 29 वर्षीय उमेश 70 वनडे में 98 विकेट ले चुके हैं। इसके अलावा उनके पास 34 टेस्ट और एक टी20 मैच का अनुभव भी है

Cute ?

A post shared by Umesh Yadav (@umeshyaadav) on Sep 5, 2017 at 5:24am PDT

Gandloa ride Venice Italy ?

A post shared by Umesh Yadav (@umeshyaadav) on Sep 2, 2017 at 10:21am PDT

San Gimignano # Tuscany #Italy ?

A post shared by Umesh Yadav (@umeshyaadav) on Sep 1, 2017 at 7:15am PDT

उमेश को श्रीलंका दौरे पर टेस्ट सीरीज में खिलाने के बाद वनडे और टी20 सीरीज में ब्रेक दिया गया था। उमेश ने भी इस ब्रेक का भरपूर फायदा उठाया और पत्नी तान्या वाधवा के साथ इटली घूमने पहुंच गए। उमेश और तान्या की शादी वर्ष 2013 में हुई थी।

Torre di Pisa # Italy # ?

A post shared by Umesh Yadav (@umeshyaadav) on Sep 2, 2017 at 2:39am PDT

गौरतलब है कि पत्‍नी तान्‍या, टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमेश यादव के लिए लकी साबित हुई हैं। उमेश को एक समय ऐसे गेंदबाज के रूप में देखा जाता था जो अच्‍छी गति और स्विंग होने के बावजूद अपनी प्रतिभा के साथ न्‍याय नहीं कर पा रहा था। बाद में कड़ी मेहनत के बल पर उन्‍होंने न केवल इस धारणा को तोड़ा बल्कि आज वे टीम इंडिया के मुख्‍य गेंदबाज हैं।

उमेश के अनुसार जब तान्या ने पहले कुछ साल देखा कि उमेश करियर को लेकर सीरियस नहीं हैं। उमेश ने बताया कि तान्‍या मुझसे कहती कि तुम्हारे पास काबिलियत है। लेकिन तुम उसका सही उपयोग नहीं कर रहे हो। उमेश ने बताया, ‘एक समय ऐसा भी था, जब मुझे लगने लगा था कि मैं अब ट्रेनिंग छोड़कर घर बैठ जाऊं। उस समय तान्या ने समझाया कि कोई ब्रेक नहीं लेना है. प्रैक्टिस पर जाना है, तो जाना है। मैं बंक भी नहीं मार सकता था। न प्रैक्टिस पर लेट हो सकता था. तान्‍या ने कहा, ‘यही तुम्हारा जॉब है। यही जुनून है। इसे हासिल करो।’ टीम इंडिया के इस तेज गेंदबाज ने कहा कि किसी खास के मुंह से ऐसी बातें सुनकर मुझे अहसास हुआ कि क्रिकेट ही मेरी जिंदगी है।’

Exit mobile version