RCB की हार पर फैंस बोले – लगता है भाभी को स्टेडियम लाना पड़ेगा तभी कुछ……

By Desk Team

Published on:

आईपीएल सीजन-11 में मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच मैच खेला गया। इस वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में मुंबई ने 46 रन से जीत दर्ज की। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर के सामने 214 रनों की चुनौती रखी थी।

बैंगलोर की टीम 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर सिर्फ 167 रन ही बना सकी।  वहीं विराट कोहली की वाइफ अनुष्का शर्मा इन दिनों मुंबई में ही हैं, लेकिन वो ये मैच देखने स्टेडियम नहीं पहुंच पाईं।

अनुष्का फिल्म ‘जीरो’ की शूटिंग के चलते मैच देखने नहीं जा पाईं। इस सीजन आरसीबी ने 1 ही मैच में जीत दर्ज की है जिसमें अनुष्का भी आई हुई थीं। इसके बाद से फैंस का मानना है कि विराट के लिए वह लकी हैं।

आरसीबी ने अभी तक इकलौता वो मैच जीता है जिसे देखने के लिए अनुष्का स्टेडियम गई हुई थीं। फैंस ने ट्वीट करते हुए लिखा कि- “लगता है भाभी को स्टेडियम लाना पड़ेगा, तभी आरसीबी जीतेगी।”

अनुष्का ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की कि वो अपनी वैनिटी वैन से ही मैच देख रही हैं। उन्होंने मैच से पहले आरसबी को बेस्ट विशेज़ भी दीं। हालांकि बावजूद इसके आरसीबी को हार का सामना करना पड़ा।

देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी के साथ

Exit mobile version