
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आज़म ने अपनी पसंदीदा T20 वर्ल्ड XI टीम का एलान किया है, जिसमें विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को शामिल नहीं किया गया है। बाबर की टीम में रोहित शर्मा और मोहम्मद रिजवान ओपनिंग करेंगे। इसके अलावा, फखर ज़मान, सूर्यकुमार यादव, जोस बटलर, डेविड मिलर और मार्को यान्सन को भी जगह मिली है।
पाकिस्तान के सीनियर बल्लेबाज़ और पूर्व कप्तान Babar Azam ने हाल ही में अपनी पसंदीदा T20 वर्ल्ड XI टीम का एलान किया है। इस टीम में कई बड़े नाम शामिल हैं, लेकिन सबसे हैरानी वाली बात ये रही कि Babar ने इसमें ना तो Virat Kohli को जगह दी और ना ही Jasprit Bumrah को। इतना ही नहीं, उन्होंने अपनी ही टीम के स्टार गेंदबाज़ Shaheen Afridi को भी बाहर कर दिया।
Babar ने अपनी टीम का एलान 2025 में Zalmii TV पर चल रहे अपने पॉडकास्ट शो में किया। ओपनिंग के लिए उन्होंने भारत के रोहित शर्मा और पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान को चुना। दोनों ही बल्लेबाज़ टी20 में शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं। रोहित के नाम सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड है, जबकि रिजवान भी पिछले कुछ सालों में लगातार अच्छा खेल दिखा रहे हैं।
तीसरे नंबर पर Babar ने पाकिस्तान के फखर ज़मान को जगह दी। चौथे नंबर पर भारत के ही सूर्यकुमार यादव को शामिल किया गया है, जो अपनी इनोवेटिव बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते हैं। 2024 में उन्हें भारत का टी20 कप्तान भी बनाया गया था।
पांचवें नंबर पर इंग्लैंड के जोस बटलर को रखा गया है, जो अपनी आक्रामक बल्लेबाज़ी और विकेटकीपिंग के लिए फेमस हैं। छठे और सातवें स्थान पर साउथ अफ्रीका के डेविड मिलर और ऑलराउंडर मार्को यान्सन को जगह मिली।
अगर गेंदबाज़ों की बात करें तो Babar ने स्पिन डिपार्टमेंट में अफगानिस्तान के राशिद खान पर भरोसा जताया है। वहीं तेज़ गेंदबाज़ों में ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस के अलावा इंग्लैंड के मार्क वुड को शामिल किया है।
Babar की ये टीम उनकी सोच को दिखाती है कि वो हालिया फॉर्म और खिलाड़ियों की उपयोगिता पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं, ना कि सिर्फ नाम और पुराने रिकॉर्ड्स पर।