CSK से रिलीज़ हुए तेज़ गेंदबाज़ की DC में वापसी, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी की जगह मिली टीम में जगह

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी की जगह मुस्तफिजुर DC टीम में फिर से शामिल
दिल्ली कैपिटल्स
दिल्ली कैपिटल्सImage Source: Social Media
Published on
Summary

दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 के दूसरे फेज़ में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जैक फ्रेजर-मैकगर्क की जगह बांग्लादेशी तेज़ गेंदबाज़ मुस्तफिजुर रहमान को टीम में शामिल किया है। मुस्तफिजुर पहले भी दिल्ली का हिस्सा रह चुके हैं और इस बार उन्हें 6 करोड़ रुपये में टीम में जोड़ा गया है। उनका टी20 अनुभव दिल्ली के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।

आईपीएल 2025 का दूसरा फेज़ 17 मई से शुरू हो रहा है और इसी बीच दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने अपनी टीम में एक बड़ा बदलाव किया है। ऑस्ट्रेलिया के जैक फ्रेजर-मैकगर्क अब निजी कारणों से बाकी सीज़न में नहीं खेल पाएंगे और उनकी जगह बांग्लादेश के अनुभवी पेसर मुस्तफिजुर रहमान को टीम में शामिल किया गया है।

29 साल के मुस्तफिजुर के लिए ये किसी तरह की नई शुरुआत नहीं है। वो पहले भी 2022 और 2023 में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रह चुके हैं। अब एक बार फिर उन्हें मौका मिला है अपनी पुरानी टीम के लिए खेलने का। उन्हें दिल्ली ने करीब 6 करोड़ रुपये में टीम से जोड़ा है।

मुस्तफिजुर का IPL करियर अब तक अच्छा रहा है। उन्होंने 57 मैचों में 61 विकेट झटके हैं और उनका इकॉनमी रेट 8.14 का है। पिछले सीज़न में उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए 9 मुकाबले खेले थे और 14 विकेट चटकाए थे। एक मैच में उन्होंने 4 विकेट भी लिए थे, लेकिन इसके बावजूद CSK ने उन्हें रिलीज़ कर दिया और फिर वह दिसंबर में हुए मेगा ऑक्शन में नहीं बिके।

दिल्ली कैपिटल्स
रवींद्र जडेजा ने रचा इतिहास: टेस्ट में सबसे लंबे समय तक नंबर 1 ऑलराउंडर बने रहने का रिकॉर्ड
मुस्तफिजुर रहमान
मुस्तफिजुर रहमानImage Source: Social Media

हालांकि, मुस्तफिजुर का टी20 क्रिकेट में लंबा अनुभव रहा है। उन्होंने 2015 से अब तक 281 टी20 मुकाबले खेले हैं और 351 विकेट अपने नाम किए हैं। हाल ही में उन्होंने बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में ढाका कैपिटल्स के लिए खेलते हुए 13 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बने थे।

दूसरी ओर, जैक फ्रेजर ने दिल्ली के लिए इस सीज़न में 6 मुकाबले खेले और सिर्फ 55 रन बना पाए। उनका औसत 9.16 का रहा और बेस्ट स्कोर 38 रन था।

फिलहाल दिल्ली कैपिटल्स पॉइंट्स टेबल में 13 अंकों के साथ 5वें नंबर पर है। अब टीम का अगला मुकाबला 18 मई को गुजरात टाइटंस से है, जहां जीत की सख्त ज़रूरत होगी ताकि प्लेऑफ की रेस में वापसी की जा सके।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com