Joe Root ने श्रीलंका के खिलाफ़ लगाया शानदार शतक, इस मामले में विराट कोहली को पछाड़ा

By Desk Team

Published on:

इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज चल रही है जिसका दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच में इंग्लैंड के कप्तान Joe Root ने शानदार शतकीय पारी खेली है। जो रूट ने 124 रनों की शानदार पारी खेली है जिसकी वजह से इंग्लैंड इस मैच में मजबूत स्थिति में है।

Joe Root ने छोड़ा विराट कोहली को पीछे

वहीं Joe Root ने इसके साथ ही रनों के मामले में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है। बता दें कि कैंडी की जिस पिच पर रूट ने शतक लगाया है वहां खेलना बहुत मुश्किल है। यही वजह है कि दिग्गजों को इनकी यह पारी बहुत पंसद आ रही है और वह उनकी तारीफ कर रहे हैं।

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने अब तक 76 टेस्ट मैचों में 6455 रन हो गए हैं। विराट कोहली की बात करें तो वह 73 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 6331 रन बनाए हैं। जो रूट की इस शतकीय पारी की बदौलत उन्होंने कोहली के साथ ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर जिन्होंने 6363 को भी पीछे छोड़ दिया है। जो रूट ने 76 मैचों में 15 शतक और 41 अर्धशतक जड़े हैं। रूट का अधिकतम स्कोर फिलहाल 254 रन है।

इस दूसरे टेस्ट मैच में रूट ने शतकीय पारी खेलकर इंग्लैंड और श्रीलंका के दर्शकों के अलावा क्रिकेट जगत के दिग्गजों को भी हैरान कर दिया है। इसकी वजह से श्रीलंका के कैंडी ग्राउंड की वह पिच थी। उस पिच पर गेंद बहुत ज्यादा स्पिन हो रही थी, लेकिन रूट आखिर तक टिके रहे।

दिग्गज क्रिकेटर ने की Joe Root की तारीफ

Joe Root की इस शतकीय पारी को वीरेंद्र सहवाग ने खास बताया, वहीं सौरव गांगुली ने लिखा, ‘उस पिच पर रूट ने क्या शानदार प्रदर्शन किया। ऐसी टर्निंग पिच पर लगाए गए यह अबतक के बेस्ट शतकों में शामिल है।’ रूट की तारीफ में मोहम्मद कैफ ने लिखा, ‘रूट की पारी मास्टरक्लास थी। उन्होंने दिखाया कि मुश्किल परिस्थितियों में स्पिन को कैसे खेला जाता है।’

इंग्लैंड ने पहली पारी में 290 और दूसरी पारी मे 346 रन बनाए थे। वहीं श्री लंका पहली पारी में 336 रन बनाकर आउट हुई थी। फिलहाल लंका को जीत के लिए 250 से ज्यादा रन चाहिए।

Exit mobile version