बेशर्मी की हदें पार, Match हारकर Practice नहीं अय्याशी कर रहे England के खिलाड़ी

By Anjali Maikhuri

Published on:

England Team Alcohol Controversy

England Team Alcohol Controversy: Ashes सीरीज़ चल रही है। इसी बीच England टीम के कुछ खिलाड़ियों के behaviour को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। खास तौर पर टीम के ब्रेक के दौरान खिलाड़ियों के शराब पीने को लेकर सवाल उठे हैं। इस पूरे मामले पर इंग्लैंड टीम के डायरेक्टर रॉब की ने खुलकर बात की है और कहा है कि अगर कोई गलती हुई है तो उसकी जांच की जाएगी।

England Team Alcohol Controversy: खिलाड़ियों के ब्रेक और शराब पीने पर उठे सवाल

Ben Duckett

तीसरे एशेज टेस्ट से पहले इंग्लैंड टीम को ऑस्ट्रेलिया के नूसा इलाके में थोड़ा ब्रेक मिला था। इसी दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया, जिसमें बल्लेबाज़ बेन डकेट नशे में दिखाई दे रहे थे। इसके बाद यह बात फैल गई कि शायद टीम के कुछ खिलाड़ियों ने जरूरत से ज़्यादा शराब पी है।

इस वीडियो के बाद फैंस और मीडिया ने सवाल उठाने शुरू कर दिए। लोगों का कहना था कि जब टीम एक बड़ी सीरीज़ खेल रही है, तब इस तरह का व्यवहार सही नहीं है। इन आरोपों के बाद इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड भी हरकत में आया।
रॉब की ने कहा कि अगर किसी ने तय सीमा से ज़्यादा शराब पी है, तो उस पर ज़रूर ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने साफ कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाली टीम से ऐसा व्यवहार वह उम्मीद नहीं करते।

England Team Alcohol Controversy

उनके मुताबिक, टीम मैनेजमेंट के पास यह जानने के कई तरीके हैं कि असल में हुआ क्या था। अब तक जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार खिलाड़ी समय पर खाना खाकर लौट आए थे और बहुत देर तक बाहर नहीं रहे। अगर किसी ने एक-दो ड्रिंक ली है, तो उन्हें इससे कोई दिक्कत नहीं है।

England Team Alcohol Controversy: Rob key का बयान और टीम पर दबाव

Rob Key

Rob key ने यह भी याद दिलाया कि पहले भी बेन डकेट का नाम ऐसे मामलों में आ चुका है। साल 2017-18 में ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान एक घटना के बाद उन्हें इंग्लैंड लायंस टीम से बाहर कर दिया गया था। इसलिए इस बार मामला और भी ध्यान से देखा जा रहा है।

उन्होंने यह भी बताया कि हाल ही में न्यूज़ीलैंड दौरे के दौरान हैरी ब्रूक और जैकब बेथेल की तस्वीरें सामने आई थीं, जिसमें वे मैच से एक दिन पहले ड्रिंक करते दिखे थे। इस पर भी उन्होंने खिलाड़ियों से बात की थी।
रॉब की ने खिलाड़ियों को मिलने वाले ब्रेक का बचाव किया। उन्होंने कहा कि आज के क्रिकेट में खिलाड़ी लगातार खेलते रहते हैं। कई खिलाड़ी अलग-अलग फॉर्मेट खेलते हैं और उनके पास घर पर रहने का समय बहुत कम होता है। ऐसे में बीच-बीच में थोड़ा ब्रेक मिलना ज़रूरी है, ताकि खिलाड़ी मानसिक तौर पर तरोताज़ा रह सकें।

हालांकि, उन्होंने यह भी साफ कहा कि अगर ब्रेक का मतलब ज़्यादा शराब पीना या पार्टी करना हो, तो यह बिल्कुल गलत है। उनके अनुसार, शराब की आदत किसी के लिए भी फायदेमंद नहीं होती। अगर खिलाड़ी ब्रेक में मोबाइल से दूर रहकर, बीच पर समय बिताकर या आराम करके खुद को बेहतर महसूस करते हैं, तो इसमें कोई बुराई नहीं है।

Also Read: Gambhir-Agarkar Wanted Shubman, पर इन 2 Selectors ने Ishan Kishan से बदली कहानी

Exit mobile version