
हेडिंग्ले, लीड्स में चल रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत ने पहले सेशन में पूरी तरह से दबदबा बनाया, लेकिन इंग्लैंड ने भी शानदार वापसी करते हुए मुकाबले को फिर से रोमांचक बना दिया।
भारत की पहली पारी – गिल और पंत का धमाका
दूसरे दिन भारत ने 359/3 से आगे खेलना शुरू किया। कप्तान शुभमन गिल और विकेटकीपर ऋषभ पंत ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए टीम को मज़बूत स्थिति में पहुंचा दिया।
• शुभमन गिल ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ 147 रन बनाया।
• ऋषभ पंत ने 134 रन की तेज़ पारी खेली जिसमें 15 चौके और 2 छक्के शामिल थे। उन्होंने इंग्लैंड में अपना चौथा टेस्ट शतक पूरा किया और एमएस धोनी का रिकॉर्ड तोड़ा।
पंत का शतक पूरा होते ही उन्होंने अपनी पहचान बन चुकी कार्टव्हील सेलिब्रेशन भी किया। लंच तक भारत का स्कोर 454/7 था।
इंग्लैंड की वापसी – स्टोक्स और टंग की धारदार गेंदबाज़ी
लंच के बाद भारत की पारी अचानक ढह गई। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और तेज़ गेंदबाज़ जोश टंग ने शानदार गेंदबाज़ी की।
• स्टोक्स ने 4 विकेट चटकाए, वहीं
• टंग ने 86 रन देकर 4 विकेट लिए।
भारत की टीम 471 रन पर ऑलआउट हो गई। एक समय पर 430/3 पर खड़ी टीम अचानक 471 पर सिमट गई। इससे इंग्लैंड को मानसिक बढ़त ज़रूर मिली।
इंग्लैंड की पहली पारी
इंग्लैंड ने दूसरी पारी की शुरुआत संभलकर की। उनका स्कोर दिन के अंत तक 107/1 रहा और अब भी वो भारत से 364 रन पीछे हैं।
• ज़ैक क्रॉली सिर्फ 4 रन बनाकर बुमराह की गेंद पर राहुल को कैच दे बैठे।
• लेकिन बेन डकेट (53*) और ओली पोप (48*) ने बिना किसी दबाव के बल्लेबाज़ी करते हुए शानदार साझेदारी निभाई। दोनों ने मिलकर रन रेट 4.4 से ऊपर बनाए रखा।
मैदान पर कुछ और अहम पल
• फील्डिंग में चूक: इंग्लैंड ने भारत की पारी के दौरान कुछ आसान कैच टपकाए जिससे भारत को लंबा स्कोर बनाने का मौका मिला।
• चोट की हलचल: डकेट की एक स्ट्रेट ड्राइव सीधे हैरी ब्रुक को लग गई, लेकिन थोड़ी देर बाद वो ठीक होकर मैदान पर लौट आए।
• मौसम का असर: बादल और धूप के बीच खेल हुआ, जिससे सुबह के सेशन में गेंदबाज़ों को थोड़ी मदद मिली लेकिन बाद में बल्लेबाज़ों के लिए पिच बेहतर हो गई।
तीसरे दिन की उम्मीदें
भारत अभी भी मज़बूत स्थिति में है, लेकिन इंग्लैंड की वापसी ने मुकाबले को खुला रखा है। अगर भारत तीसरे दिन जल्दी विकेट निकालता है, तो मैच पर फिर से पकड़ बना सकता है। वहीं अगर इंग्लैंड की जोड़ी डकेट और पोप लंबी पारी खेलते हैं, तो मैच रोमांचक मोड़ ले सकता है।
गिल और पंत की शानदार बल्लेबाज़ी ने भारत को 471 के बड़े स्कोर तक पहुँचाया। स्टोक्स और टंग की वापसी से इंग्लैंड को राहत मिली। जवाब में डकेट और पोप ने बिना दबाव के 100+ रन की साझेदारी करके इंग्लैंड को मुकाबले में बनाए रखा। Day 3 अब असली परीक्षा का दिन होगा।