ENG VS AUS 4th ODI : फिर हुई रनों की भरमार, बने कई रिकार्ड्स

By Desk Team

Published on:

पांच मैचों की वनडे सीरीज के चौथे मैच में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराकर 4-0 की बढ़त बना ली है। सीरीज का चौथा मैच गुरुवार को डरहम के चेस्टर ली स्ट्रीट के रिवरसाइड ग्राउंड पर खेला गया था। एक बार फिर मैच में रनों की बरसात देखने को मिली। ऑस्ट्रेलिया की ओर से दो सेंचुरी पड़ी, जबकि इंग्लैंड की ओर से एक, फिर भी ऑस्ट्रेलियाई टीम को हार का सामना करना पड़ा।

इंग्लैंड के बल्लेबाज एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया पर भारी पड़े और 311 रनों के टारगेट को बड़ी ही आसानी से हासिल कर छह विकेट से जीत दर्ज की। तीसरे वनडे में इंग्लैंड ने 481 रन बनाकर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था, तो चौथे मैच में टारगेट हासिल कर उसने एक और नया रिकॉर्ड बना डाला।

1- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये पहला मौका था, जब वनडे में इंग्लैंड ने इतना बड़ा टारगेट हासिल कर लिया। इससे पहले 2018 में ही इंग्लैंड ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में 305 रनों के टारगेट को हासिल किया था। इस मैच में इंग्लैंड ने 311 रनों के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया।

2- 2018 में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नौ में से आठ मैचों में जीत दर्ज की है। एक कैलेंडर साल में किसी एक टीम के खिलाफ ये इंग्लैंड की सबसे ज्यादा जीत है। इससे पहले इंग्लैंड ने 1987 में पाकिस्तान के खिलाफ 11 में से आठ मैच जीते थे।

3- ओवरऑल ये इंग्लैंड की ओर से दूसरा बेस्ट टारगेट चेज था। इससे पहले इंग्लैंड ने 2015 में ट्रेंट ब्रिज में न्यूजीलैंड के खिलाफ 350 रनों के लक्ष्य का सफलता से पीछा किया था।

4- एरन फिंच ने इस मैच में सेंचुरी ठोकी, ये उनकी 11वीं वनडे सेंचुरी थी। बिना कोई टेस्ट मैच खेले सबसे ज्यादा सेंचुरी का रिकॉर्ड फिंच के नाम ही है। उनके बाद इंग्लैंड के जेसन रॉय का नंबर आता है, जिनके खाते में 5 वनडे सेंचुरी हैं।

5- मार्श फैमिली ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया के लिए 27 सेंचुरी ठोकी हैं। टेस्ट में मार्श फैमिली की ओर से 12 सेंचुरी हैं और वनडे में 15 सेंचुरी।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यह क्लिक करे।

Exit mobile version