Duleep Trophy 2025: साउथ ज़ोन की टीम में बड़ा बदलाव हुआ है, क्योंकि केरल के बल्लेबाज़ मोहम्मद अजहरुद्दीन को डलीप ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले के लिए टीम का नया कप्तान बनाया गया है। यह मुकाबला 4 सितंबर से BCCI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में नॉर्थ ज़ोन के खिलाफ खेला जाएगा।
पहले ये जिम्मेदारी तिलक वर्मा को दी गई थी, लेकिन अब वो एशिया कप 2025 में इंडिया की टीम का हिस्सा होने के कारण डलीप ट्रॉफी में नहीं खेल पाएंगे। अजहरुद्दीन पहले टीम के उपकप्तान थे, अब उनके कप्तान बनने के बाद तमिलनाडु के एन जगदीशन को नया उपकप्तान बनाया गया है।
वहीं, तमिलनाडु के लेफ्ट आर्म स्पिनर आर साई किशोर भी हाथ की चोट की वजह से सेमीफाइनल में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। उन्हें हाल ही में हुई बुच्ची बाबू ट्रॉफी से भी बाहर रहना पड़ा था, और अब तक वो पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाए हैं।
नए खिलाड़ी टीम में शामिल
टीम में दो नए नाम जोड़े गए हैं – पुडुचेरी के अंकित शर्मा और आंध्र प्रदेश के शेख राशिद। ये दोनों खिलाड़ी पहले से ही स्टैंडबाय लिस्ट में थे, लेकिन अब उन्हें मेन स्क्वॉड में शामिल किया गया है।
अंकित शर्मा एक अनुभवी लेफ्ट आर्म स्पिनर हैं, जिन्होंने 68 फर्स्ट क्लास मैचों में अब तक 168 विकेट लिए हैं। वहीं, शेख राशिद एक युवा टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ हैं, जिनकी उम्र सिर्फ 20 साल है। उन्होंने 19 रणजी मैचों में 1204 रन बनाए हैं। उनकी प्रतिभा को पहचानते हुए उन्हें इस साल IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी टीम में शामिल किया था।
Duleep Trophy: साउथ ज़ोन की नई टीम
Captain : मोहम्मद अजहरुद्दीन
Vice-Captain : एन जगदीशन
टीम के अन्य खिलाड़ी: तनमय अग्रवाल, देवदत्त पडिक्कल, मोहित काले, सलमान निज़ार, त्रिपुराना विजय, तनय त्यागराजन, विजयकुमार वैशाक, निधीश एमडी, रिकी भुई, बासिल एनपी, गुर्जपनीत सिंह, स्नेहल कौठांकर, अंकित शर्मा, शेख राशिद।