द्रविड़ अगले दो साल तक भारत ए और अंडर 19 टीम के कोच बने रहेंगे

By Desk Team

Published on:

नयी दिल्ली : बीसीसीआई ने आज घोषणा की कि पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ अगले दो साल तक भारत ए और अंडर 19 टीम के कोच बने रहेंगे। द्रविड़ को सबसे पहले 2015 में इन दोनों टीमों का कोच नियुक्त किया गया था और उनके मार्गदर्शन में युवा खिलाडय़िों ने भारत में और विदेश में बेहतरीन नतीजे हासिल किए। कोच के रूप में ए टीम के साथ आस्ट्रेलिया में अपनी पहली त्रिकोणीय श्रृंखला में ही उन्होंने खिताब जीता। इसकी तीसरी टीम दक्षिण अफ्रीका थी।

उन्होंने अंडर 19 टीम के साथ इस सफलता को दोहराया और उसे 2016 में विश्व कप के फाइनल में पहुंचाया। बीसीसीआई के कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना ने कहा, पिछले दो साल में राहुल द्रविड़ ने युवा प्रतिभाओं के साथ बेहतरीन काम किया है जिन्होंने बड़े मंच पर अपनी अहमियत साबित की है।  उन्होंने कहा, हमें अगले दो साल के लिए उनकी सेवाएं बढ़ाने की खुशी है और यकीन है कि यह भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छे संकेत हैं जिसमें भविष्य में कई और युवा प्रतिभा सामने आएंगी।  बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने भी कहा कि द्रविड़ ने पिछले दो साल में युवाओं को निखारने में अहम भूमिका निभाई है।

Exit mobile version