‘विराट की जगह नहीं, अपनी पहचान बनाओ’, एलेक स्टीवर्ट की साई सुदर्शन को सलाह

By Nishant Poonia

Published on:

इंग्लैंड में होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज़ भारत के युवा बल्लेबाज़ साई सुदर्शन के लिए एक बड़ा मौका साबित हो सकती है। पहली बार टेस्ट टीम में चुने गए सुदर्शन ने इंग्लिश कंडीशंस में खुद को साबित करने के लिए काउंटी क्रिकेट खेला और Surrey के लिए शानदार प्रदर्शन किया।

Surrey के क्रिकेट डायरेक्टर और इंग्लैंड के पूर्व विकेटकीपर एलेक स्टीवर्ट सुदर्शन से काफी प्रभावित हैं। उन्होंने बताया कि जब सुदर्शन वापस इंडिया लौटे, तो उन्होंने कुछ ड्यूक्स बॉल्स भी साथ ले लीं ताकि उनकी प्रैक्टिस इंग्लैंड जैसी ही बनी रहे। स्टीवर्ट ने हंसते हुए कहा, “मैंने उनसे पैसे नहीं लिए, फ्री में दे दीं। लेकिन ये दिखाता है कि साई पहले से सोचकर चलता है और उसकी मेहनत में समझदारी है।”

अब जबकि विराट कोहली और रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट से रिटायर हो चुके हैं, भारतीय टीम को नए लीडर्स और मैच विनर्स की तलाश है। साई को इस जगह फिट करने की कोशिश हो रही है, लेकिन एलेक स्टीवर्ट ने एक जरूरी बात कही। उन्होंने कहा, “साई को ये नहीं सोचना चाहिए कि वो विराट की जगह ले रहा है। विराट जैसा कोई नहीं हो सकता। उसका फोकस सिर्फ इस बात पर होना चाहिए कि वो अपनी बेस्ट फॉर्म में खेले।”

इंग्लैंड दौरे पर रवाना हुई नई भारतीय टेस्ट टीम, ऋषभ पंत को आई रोहित शर्मा की याद

Surrey के लिए खेले गए पांच मैचों में साई ने 281 रन बनाए, जिसमें एक शतक भी शामिल था। एलेक स्टीवर्ट ने उनकी तुलना केन विलियमसन से करते हुए कहा कि साई गेंद को काफी देर से खेलता है, जो इंग्लैंड में खेलने के लिए ज़रूरी है। उन्होंने कहा, “वो गेंद को आंखों के नीचे खेलता है, जिससे गलती की संभावना कम हो जाती है। अगर एज भी हो तो गेंद स्लिप के पास नहीं जाती।”

IPL 2025 में साई सुदर्शन ने गुजरात टाइटंस के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए थे और ऑरेंज कैप जीती थी। अब 13 जून से शुरू होने वाले intra-squad मैच में वो एक बार फिर खुद को टेस्ट टीम के लिए तैयार करने वाले हैं।

भारत को अगर इंग्लैंड में कामयाबी चाहिए, तो साई सुदर्शन जैसा सोच-समझकर खेलने वाला खिलाड़ी काफी काम आ सकता है।

Exit mobile version