इस भारतीय क्रिकेटर के साथ दिशा पटानी जाना चाहती हैं डेट पर

By Desk Team

Published on:

बॉलीवुड की अभिनेत्री दिशा पटानी साल 2015 में कैडबरी डेयरी मिल्क विज्ञापन में सबसे पहले दिखाई गईं थीं। उसके बाद से ही दिशा लोकप्रिय हो गई। दिशा की पहली फिल्म लोफर थी जिसे पुरी जगन्धा ने निर्देशित किया था।

दिशा उसके बाद साल 2016 में टाइगर श्रॉफ के साथ एक म्यूजिक वीडियो बेफिक्रा में दिखाई दी थी। दिशा की अगली फिल्म एम. एस. धोनी: द अनटॉल्ड स्टोरी में भी काम कर चुकी हैं।

दिशा पटानी का फिल्म में यह किरदार सबको ही पसंद आया था। दिशा पटानी ने जैकी चैन के साथ कुंग फु योगा में भी काम किया है। यह फिल्म 3 फरवरी 2017 में रिलीज हुई थी।

दिशा पटानी बॉलीवुड की खुबसुरत अभिनेत्रियो मे से एक मानी जाती है । वैसे तो हम सभी कहते है कि अभिनेत्रियां बिना मेक अप के अच्छी नही लगती , परंतु ऐसा बिल्कुल नही है । दिशा पटानी बिना मेक अप के और मेक अप के साथ दोनो के साथ ही यह बेहद खुबसूरत दिखाई देती है ।

इंदौर में आईपीएल के 10 वें संस्करण के चौथे उद्घाटन समारोह में बॉलीवुड अभिनेत्री दीशा पटानी ने शानदार प्रदर्शन किया था। किंग्स इलेवन पंजाब और राइजिंग पुणे सुपरजायंट के खिलाफ हो चुके मैच से पहले इनके प्रदर्शन ने एक भरे होल्कर स्टेडियम का मनोरंजन किया था।

हम सब जानते है कि सदियो से बॉलिवुड और भारतीय क्रिकेटरो का एक पुराना रिश्ता रहा है ।यह रिश्ता आज तक कायम है ।हाल ही मे इसका सबूत भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बॉलिवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा से शादी कर सिद्ध कर दिया था।

विराट कोहली की दीवानी हैं दिशा

ठीक ऐसे ही दिशा पटानी ने अपने पसंदीदा क्रिकेटर का नाम बताया है।दिशा पटानी ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को अपना पसंदीदा खिलाड़ी बताया है।विराट कोहली के अलावा इन्होने एमएस धोनी को सबसे स्टाइलिश खिलाड़ी माना है।

दिशा सबसे पहले टाइगर श्रॉफ के खिलाफ ‘बेफिक्रा’ नामक एक संगीत वीडियो में चित्रित हुई थी। हालांकि, अब बॉलीवुड में इन्होने अपनी जगह बना ली है। ‘एमएस धोनी – अनटॉल्ड स्टोरी’ में इनकी भूमिका ने अपनी महान सफलता अर्जित की।

Exit mobile version