क्या Dinesh Karthik ने भारतीय टीम को कहा डोबरमैन कुत्ता? जानिए Viral Video का सच

By Juhi Singh

Published on:

भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों इंग्लैंड दौरे पर है, जहां पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ का पहला मुकाबला टीम इंडिया 5 विकेट से हार चुकी है। इस हार ने सोशल मीडिया पर बहस का नया दौर छेड़ दिया है। खासकर एक वीडियो क्लिप और बयान को लेकर चर्चा ज़ोरों पर है, जिसमें पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक भारतीय बल्लेबाजी लाइनअप की तुलना डॉबरमैन कुत्ते से करते दिखे। क्या वाकई उन्होंने ऐसा कहा? और अगर कहा तो क्यों? आइए जानते हैं पूरे मामले को विस्तार से।

पहले टेस्ट में भारतीय बल्लेबाज़ों ने व्यक्तिगत स्तर पर शानदार प्रदर्शन किया। टीम की ओर से केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ऋषभ पंत जैसे बल्लेबाज़ों ने 5 शतक जड़े। फिर भी टीम को जीत नहीं मिल सकी। इसका कारण बना निचले क्रम का पूरी तरह फ्लॉप होना। ऐसे में दिनेश कार्तिक ने एक दिलचस्प बात इंग्लैंड के स्पोर्ट्स चैनल स्काई स्पोर्ट्स पर पोस्ट-मैच शो के दौरान कही, जो अब वायरल हो चुकी है।

दरअसल दिनेश कार्तिक ने बताया कि उन्होंने ट्विटर पर एक मीम या टिप्पणी देखी थी, जिसमें किसी ने भारतीय टीम की बल्लेबाजी को डॉबरमैन कुत्ते जैसा बताया था। इस तुलना में लिखा था। “डॉबरमैन का सिर बहुत अच्छा होता है, बीच का हिस्सा ठीक-ठाक और पूंछ होती ही नहीं।” इस बात का मतलब सीधे-सीधे भारतीय बल्लेबाजी क्रम से जोड़ा गया सिर = यशस्वी, राहुल, गिल जैसे बल्लेबाज़ों ने शानदार बल्लेबाजी की। बीच का हिस्सा = यहाँ प्रदर्शन मिला-जुला रहा। पंत ने ज़रूर रन बनाए, लेकिन बाकी कोई खास कमाल नहीं कर पाया। पूंछ = यानी टीम के पुछल्ले बल्लेबाज़, जो पूरी तरह से फेल रहे और कुल मिलाकर सिर्फ 55 रन ही बना पाए।

वहीं सवाल यह उठता है की क्या दिनेश कार्तिक ने खुद यह तुलना की? तो बता दें दिनेश कार्तिक ने यह तुलना खुद नहीं की, बल्कि उन्होंने सोशल मीडिया पर देखे गए एक ट्वीट या मज़ाकिया कमेंट का ज़िक्र किया। उन्होंने इस लाइन का हवाला इसलिए दिया क्योंकि यह मौजूदा स्थिति को एक व्यंग्यात्मक लेकिन सटीक रूप में दर्शाती है। हालांकि, सोशल मीडिया पर यह बात ऐसे वायरल हो गई जैसे उन्होंने खुद टीम को “डॉबरमैन” कहा हो।

Exit mobile version