
भारत के दो सबसे बड़े क्रिकेट सितारे विराट कोहली और रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास लेने के बाद हर जगह चर्चा शुरू हो गई थी। कई लोगों ने दावा किया कि बीसीसीआई (BCCI) ने इन दोनों दिग्गजों पर टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने का दबाव बनाया, ताकि टीम में युवाओं को मौका मिल सके। लेकिन अब बीसीसीआई ने इस मुद्दे पर खुलकर अपनी बात रख दी है।
BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने साफ किया मामला
बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने ANI से बातचीत में कहा कि बोर्ड ने कभी भी रोहित और विराट पर रिटायरमेंट का कोई दबाव नहीं बनाया। उन्होंने कहा,
“ये पूरी तरह से उनका निजी फैसला था। हमें जरूर उनकी टेस्ट टीम में कमी महसूस होगी। बीसीसीआई कभी किसी खिलाड़ी को नहीं कहता कि वो कब रिटायर हो। विराट और रोहित ने भारतीय क्रिकेट को बहुत कुछ दिया है। हमें उन पर गर्व है। अच्छी बात है कि वो वनडे में खेलते रहेंगे, जिससे फैंस को उन्हें मैदान पर देखने का मौका मिलेगा।”
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार के बाद बढ़ी थी चर्चा
गौरतलब है कि हाल ही में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 4-1 से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद ये बातें तेज हो गईं कि शायद अब टेस्ट टीम में युवाओं को मौका देने के लिए बीसीसीआई ने कोहली और रोहित को इशारों-इशारों में रिटायरमेंट के लिए मना लिया हो। लेकिन शुक्ला के बयान से अब ये सारी अटकलें खत्म हो गई हैं। उन्होंने साफ कहा कि दोनों खिलाड़ियों ने अपने करियर को लेकर खुद फैसला लिया और उस पर पूरा सम्मान भी है।
शुभमन गिल के कंधों पर नई जिम्मेदारी
अब टीम इंडिया के टेस्ट क्रिकेट की कमान युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को दी गई है। गिल पहली बार इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कप्तानी कर रहे हैं। हालांकि, इस नई टीम इंडिया को शुरुआती दौर में ही मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट में भारत को हार झेलनी पड़ी और अब पांच मैचों की सीरीज में टीम 2-1 से पीछे है।
गिल पर अब दवाब बढ़ गया है कि वो बाकी मैचों में शानदार वापसी कर भारत को सीरीज जिताएं। वहीं, टीम में यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान और रजत पाटीदार जैसे युवा खिलाड़ी भी अब अपनी जिम्मेदारी समझकर खेल रहे हैं।
कोहली और रोहित की कमी जरूर खलेगी
बीसीसीआई ने दोहराया कि विराट कोहली और रोहित शर्मा का टेस्ट क्रिकेट में योगदान कभी नहीं भुलाया जा सकता। वो दोनों लंबे वक्त तक भारत की टेस्ट टीम की रीढ़ रहे हैं। उनके रिकॉर्ड, शतक और यादगार पारियां हमेशा फैंस के दिलों में रहेंगी। हालांकि, वनडे में अब भी दोनों खेलते रहेंगे, जिससे फैंस को उनका जलवा देखने का मौका मिलता रहेगा।
कुल मिलाकर, बोर्ड के इस बयान से साफ हो गया कि कोहली और रोहित का टेस्ट से अलविदा कहना पूरी तरह से उनका खुद का फैसला था। अब देखना होगा कि ये नई युवा भारतीय टेस्ट टीम कैसे खुद को साबित करती है।