
इंग्लैंड ने भले ही लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट में भारत को 22 रन से हरा दिया और पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली, लेकिन इस जीत के बाद भी उनके लिए एक बुरी खबर आई। ICC ने धीमी ओवर गति की वजह से इंग्लैंड के 2 अंक काट लिए हैं और उनकी टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर खिसक गई है। अब इंग्लैंड श्रीलंका से भी नीचे है।
कैसे हुए इंग्लैंड के अंक कम?
दरअसल ICC के नियमों के मुताबिक, अगर कोई टीम तय समय में ओवर पूरे नहीं करती तो उसके अंक काटे जाते हैं। इंग्लैंड ने लॉर्ड्स टेस्ट में ओवर रेट स्लो रखा। इसके चलते ICC ने उन पर कार्रवाई करते हुए 2 WTC अंक काट दिए और पूरी टीम पर मैच फीस का 10% जुर्माना भी लगाया।
ICC की तरफ से बयान में कहा गया, “ICC कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.22 के तहत, जो कि मिनिमम ओवर रेट से जुड़ा है, हर ओवर कम पड़ने पर खिलाड़ियों की मैच फीस का 5% जुर्माना लगता है।”
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने इस गलती को मान लिया और फैसले को स्वीकार कर लिया, जिससे औपचारिक सुनवाई की जरूरत ही नहीं पड़ी। इस आरोप को ऑन-फील्ड अंपायर्स पॉल रीफेल और शरफुद्दौला, तीसरे अंपायर अहसान रज़ा और चौथे अंपायर ग्राहम लॉयड ने लगाया था।
अब कैसी है WTC पॉइंट्स टेबल?
अंक कटने के बाद इंग्लैंड के अब 3 मैचों में 22 अंक हैं और उनका जीत प्रतिशत गिरकर 61.11 रह गया है। वहीं श्रीलंका अब दूसरे स्थान पर पहुंच गया है।
रैंक टीम खेले जीते हारे ड्रॉ अंक प्रतिशत
1 ऑस्ट्रेलिया 3 3 0 0 36 100
2 श्रीलंका 2 1 0 1 16 66.67
3 इंग्लैंड 3 2 1 0 22 61.11
4 भारत 3 1 2 0 12 33.33
पहले भी कटे थे इंग्लैंड के अंक
ये पहली बार नहीं है जब इंग्लैंड के अंक काटे गए हों। पिछले WTC चक्र में भी इंग्लैंड के 22 अंक काटे गए थे, जिसका बड़ा असर उनके फाइनल में पहुंचने पर पड़ा था।
जब स्टोक्स ने ICC पर कसा था तंज
पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के बाद जब इंग्लैंड के 3 अंक कटे थे, तब कप्तान बेन स्टोक्स काफी नाराज हुए थे। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा था, “शाबाश ICC, 10 घंटे का खेल बाकी रहते ही मैच खत्म कर दिया और फिर भी अंक काट दिए।”
भारत से अगला मुकाबला अहम
अब इंग्लैंड सीरीज में 2-1 से आगे है। अगले टेस्ट में जसप्रीत बुमराह की वापसी की उम्मीद है। भारत मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट को जीतकर सीरीज में बराबरी करना चाहेगा।
इस तरह इंग्लैंड की धीमी ओवर गति की वजह से उनके लिए ये जीत थोड़ी फीकी पड़ गई। अब देखना होगा कि क्या स्टोक्स की टीम आगे के मैचों में ओवर रेट दुरुस्त कर पाती है या फिर उन्हें फिर से ICC की सख्ती झेलनी पड़ेगी।