धोनी ने अपने 280 वें मैच में बनाया सर्वश्रेष्ठ T-20 स्कोर

By Desk Team

Published on:

दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फिनिशर महेंद्र सिंह धोनी के लिए यह आंकड़ बड़ हैरानी वाला हो सकता है कि उन्होंने टी-20 में अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर अपने 280 वें मैच में जाकर बनाया। धोनी ने कल मोहाली में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ आईपीएल 11 के मुकाबले में 44 गेंदों में छह चौकों और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 79 रन की पारी खेली जो आईपीएल में ही नहीं बल्कि टी-20 मैचों में भी उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में धोनी का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 56 रन है।

पूर्व भारतीय कप्तान ने हालांकि अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी खेली लेकिन वह अपनी टीम चेन्नई सुपर किंग्स को चार रन की हार से नहीं बचा सके। धोनी ने 280 टी-20 मैचों में 37.16 के औसत और 135.15 के स्ट्राइक रेट से 5686 रन बनाये हैं जिसमें 22 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने इन मैचों में 397 चौके और 242 छक्के लगाए हैं।

देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी के साथ।

Exit mobile version