RCB Star ने खोले Tamil Nadu के धागे, 45 गेंदों में जड़ा शतक

By Anjali Maikhuri

Published on:

Devdutt Padikkal Century

Devdutt Padikkal Century: Karnataka की टीम ने Tamil Nadu के खिलाफ Syed Mushtaq Ali Trophy के मुकाबले में जबरदस्त बल्लेबाज़ी प्रदर्शन किया। वरुण चक्रवर्ती की तमिलनाडु टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी चुनी, लेकिन यह फैसला उनके लिए बिल्कुल गलत साबित हुआ। कर्नाटक के ओपनर बी.आर. शरथ और मयंक अग्रवाल ने बेहद तेज़ शुरुआत दी। दोनों ने सिर्फ 33 गेंदों में 69 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी कर टीम को मज़बूत Base दे दिया।

Devdutt Padikkal Century: 45 गेंदों में Devdutt Padikkal ने जड़ा शतक

Devdutt Padikkal

इसके बाद मैदान पर आए बाएं हाथ के बल्लेबाज़ Devdutt Padikkal, जिन्होंने आते ही पारी का रंग बदल दिया। अपनी पहली ही गेंद पर टी. नटराजन की गेंद को मिड-विकेट के ऊपर से छक्का मारकर उन्होंने संकेत दे दिया कि आज उनका दिन खास रहने वाला है। इसके बाद उन्होंने लगातार आक्रामक बल्लेबाज़ी जारी रखी। Devdutt Padikkal ने सिर्फ 45 गेंदों में अपनी शानदार 100 रनों की शतकीय पारी पूरी कर ली। उनकी इस पारी में 10 चौके और 6 बेहतरीन छक्के शामिल थे। नटराजन के खिलाफ तो उन्होंने अकेले ही 17 गेंदों पर 45 रन ठोक डाले। पारी के अंत तक पडिक्कल 102 रन बनाकर नाबाद रहे और कर्नाटक को बेहतरीन स्थिति में पहुंचा दिया।

Devdutt Padikkal Century: कर्नाटक का विशाल स्कोर, तमिलनाडु पर भारी दबाव

Devdutt Padikkal Century

Devdutt Padikkal की तूफ़ानी पारी के बाद कर्नाटक के अन्य बल्लेबाज़ों ने भी जिम्मेदारी से खेल दिखाया। ओपनरों ने जो तेज़ शुरुआत दी थी, उसका पूरा फायदा टीम ने उठाया। Middle Order के बल्लेबाज़ों ने भी बिना विकेट गंवाए तेज़ रन बनाए और तमिलनाडु के गेंदबाज़ों पर लगातार दबाव बनाये रखा। चाहे तेज़ गेंदबाज़ हों या स्पिनर, कर्नाटक के बल्लेबाज़ों ने किसी को भी खुलकर प्रभाव डालने का मौका नहीं दिया।

अंत में कर्नाटक ने सिर्फ 3 विकेट गंवाकर 243/3 का विशाल स्कोर खड़ा किया। यह उनका सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दूसरा सबसे बड़ा कुल स्कोर है। तमिलनाडु के गेंदबाज़ों के लिए यह दिन बेहद मुश्किल रहा। वरुण चक्रवर्ती जैसे अनुभवी गेंदबाज़ भी कर्नाटक के बल्लेबाज़ों की आक्रामकता को रोक नहीं पाए। कर्नाटक का यह स्कोर देखकर साफ़ लग रहा था कि तमिलनाडु के लिए इस लक्ष्य का पीछा करना बेहद कठिन होने वाला है।

Also Read: खत्म हुआ Glenn Maxwell का IPL Career?

Exit mobile version