हैंपशर काउंटी में हिस्सा खरीद सकती है Delhi Capitals:रिपोर्ट

By Desk Team

Published on:

इंडियन प्रीमियर लीग की Delhi Capitals टीम इंग्लिश काउंटी क्रिकेट की हैंपशर टीम में हिस्सा खरीदने के लिये बातचीत की प्रक्रिया में है ।

HIGHLIGHTS

  • हैंपशर काउंटी में हिस्सा खरीद सकती है Delhi Capitals
  • अपना हिस्सा बेचने के लिये आगे के दौर की बातचीत कर रहे हैं: हैंपशर के पूर्व अध्यक्ष रॉड ब्रांसग्रोव
  • अगर ऐसा होता है तो हैंपशर पहली काउंटी टीम होगी जिसके मालिक विदेशी होंगे

डेली टेलिग्राफ, की रिपोर्ट के अनुसार हैंपशर के पूर्व अध्यक्ष रॉड ब्रांसग्रोव Delhi Capitals के सह मालिक जीएमआर समूह को यह काउंटी टीम बेचने के अनुबंध पर हस्ताक्षर कर सकते हैं ।रिपोर्ट में कहा गया , हैंपशर काउंटी क्रिकेट क्लब के अधिकांश शेयरों के मालिक इंडियन प्रीमियर लीग की Delhi Capitals टीम के सह मालिक को अपना हिस्सा बेचने के लिये आगे के दौर की बातचीत कर रहे हैं ।अगर ऐसा होता है तो हैंपशर पहली काउंटी टीम होगी जिसके मालिक विदेशी होंगे ।
इंग्लैंड में द हंड्रेड की बढती लोकप्रियता से जीएमआर को फायदा मिलेगा और यह टीम अपने खिलाड़ियो को तैयार कर सकेगी, इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड द हंड्रेड की कुछ टीमों के 50 प्रतिशत अंश बेचने पर विचार कर रहा है ।

Exit mobile version