Bigg Boss 19 में Wild Card बनकर आएंगे Deepak Chahar?

By Anjali Maikhuri

Published on:

Deepak Chahar Bigg Boss19

Deepak Chahar Bigg Boss19: एक बार फिर चर्चा में है, और इस बार वजह है Famous क्रिकेटर Deepak Chahar। कुछ खबरों के मुताबिक़ वो इस सीज़न में नजर तो आएंगे, लेकिन कंटेस्टेंट बनकर नहीं, बल्कि किसी खास को छोड़ने के लिए। माना जा रहा है कि वह अपनी बहन मालती चाहर को शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री दिलवाने के लिए आएंगे। इस बात से सोशल मीडिया पर चर्चाओं का बाजार गर्म है और फैंस काफी उत्साहित भी दिख रहे हैं।

Deepak Chahar को क्रिकेट के मैदान पर तो सबने देखा है, लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि वो रियलिटी शो की दुनिया में एक छोटी सी झलक दिखा सकते हैं। अगर ये खबर सच होती है, तो यह पहली बार होगा जब कोई क्रिकेटर बिग बॉस के सेट पर सिर्फ अपनी बहन को सपोर्ट करने आएगा।

Promo ने बढ़ाई उत्सुकता Fans की उत्सुकता

Deepak Chahar

हाल ही में बिग बॉस 19 का एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें सलमान खान कहते हैं,

“लोग काफी टाइम से वेट कर रहे हैं ये जानने के लिए कि इस सीजन का दूसरा वाइल्ड कार्ड कौन होगा। तुम्हारी पूरी फैमिली ने तो इसका स्टडी भी किया होगा।”

इस पर दीपक चाहर मजेदार अंदाज में जवाब देते हैं,

Deepak Chahar Bigg Boss19

“मुझे लगता है ये क्रिकेट से ज्यादा मुश्किल है, क्योंकि घर के अंदर ये नहीं पता होता कि कौन दोस्त है और कौन दुश्मन।”

बस इसी बातचीत से फैंस को ये हिंट मिला कि शायद दीपक चाहर खुद नहीं, लेकिन उनकी बहन मालती चाहर शो में एंट्री लेने वाली हैं।

प्रोमो के आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर लोग कयास लगा रहे हैं कि Malti Chahar बिग बॉस हाउस में एक जबरदस्त वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वाली हैं। लोग ये भी सोच रहे हैं कि उनकी एंट्री से घर का माहौल पूरी तरह बदल सकता है।

कौन हैं Malti Chahar?

Malti Chahar

मालती चाहर एक एक्ट्रेस, मॉडल और कंटेंट क्रिएटर हैं। उनका जन्म 15 नवंबर 1990 को आगरा में हुआ था। उन्होंने Femina Miss India 2014 में हिस्सा लिया था और दिल्ली जोन में ‘मिस फोटोजेनिक’ का टाइटल भी जीता था।

मालती ने एक्टिंग की दुनिया में भी कदम रखा है। उन्होंने 2018 में फिल्म Genius और 2022 में Ishq Pashmina में काम किया है। सोशल मीडिया पर भी उनकी अच्छी-खासी फॉलोइंग है, जहां वह फनी वीडियोज़ और स्टाइलिश फोटोज शेयर करती रहती हैं।

ऐसे में अगर मालती बिग बॉस के घर में जाती हैं, तो वो ना सिर्फ ग्लैमर लेकर आएंगी बल्कि कंटेंट के मामले में भी तगड़ा असर डाल सकती हैं।

Also Read: फिर होगी IND – PAK की टक्कर! मुकाबले से पहले जानिये पिच का हाल और दोनों टीमों की Playing XI

Exit mobile version