Ashwin ने की CSK की Strategy खराब, पहले ही Leak कर दिए थे Players के नाम ?

By Anjali Maikhuri

Published on:

CSK IPL Strategy

CSK IPL Strategy: Ravichandran Ashwin ने इंटरनेशनल क्रिकेट और IPL से संन्यास ले लिया है, लेकिन क्रिकेट से उनका रिश्ता अब भी मजबूत बना हुआ है। मैदान पर नज़र न आने के बावजूद उनका क्रिकेट दिमाग आज भी उतना ही तेज है। Ashwin अब विदेशों में कुछ लीग खेलते हैं और साथ ही सोशल मीडिया पर मैच और खिलाड़ियों को लेकर अपनी राय रखते रहते हैं।

CSK IPL Strategy: Auction से पहले ही Ashwin को पता थी CSK की Strategy

Ravichandran Ashwin

IPL Auction वाले दिन 16 दिसंबर को भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। ऑक्शन शुरू होने से पहले अश्विन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने अंदाजा लगाया कि उनकी पुरानी टीम चेन्नई सुपर किंग्स दो अनकैप्ड खिलाड़ियों प्रशांत वीर और कार्तिक शर्मा पर बड़ा दांव लगा सकती है। हैरानी की बात यह रही कि कुछ ही मिनटों बाद ऑक्शन में वही हुआ, जो अश्विन ने कहा था।

Chennai Super Kings ने दोनों खिलाड़ियों के लिए जमकर बोली लगाई और आखिर में दोनों को अपनी टीम में शामिल कर लिया। इसके बाद सोशल मीडिया पर चर्चा तेज हो गई। एक फैन ने तो यह तक कह दिया कि अश्विन की पोस्ट की वजह से सीएसके की रणनीति खराब हो गई, क्योंकि दूसरी टीमों को उनके टारगेट खिलाड़ियों का अंदाजा हो गया।

इस आरोप पर अश्विन ने भी चुप नहीं रहे। उन्होंने हल्के मज़ाक के अंदाज में जवाब दिया और सनराइजर्स हैदराबाद पर तंज कसते हुए कहा कि जब उनके पास बड़े-बड़े दिग्गज और एनालिस्ट बैठे थे, तब भी उन्होंने उनकी ट्वीट पर भरोसा कर लिया। अश्विन का यह जवाब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ।

CSK IPL Strategy: Crores में लगी Uncapped खिलाड़ियों की बोली

Prashant Veer

आईपीएल ऑक्शन में प्रशांत वीर और कार्तिक शर्मा दोनों ही सबसे महंगे अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी बने। चेन्नई सुपर किंग्स ने दोनों पर 14.20 करोड़ रुपये खर्च किए। यह रकम दिखाती है कि फ्रेंचाइजी को इन दोनों खिलाड़ियों की काबिलियत पर कितना भरोसा है।

प्रशांत वीर उत्तर प्रदेश के ऑलराउंडर हैं। ऑक्शन के दौरान लखनऊ, मुंबई, राजस्थान, हैदराबाद और चेन्नई के बीच उनके लिए जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। आखिर में चेन्नई ने हार नहीं मानी और उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया। घरेलू क्रिकेट में प्रशांत का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने कम मौकों में ही अपनी बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी से सबका ध्यान खींचा। तेज रन बनाना और साथ में विकेट लेना उनकी खासियत मानी जा रही है।

वहीं कार्तिक शर्मा राजस्थान के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज़ हैं। उन्होंने टी20 और रणजी ट्रॉफी में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। उनकी बल्लेबाज़ी में आक्रामकता है और वे मुश्किल हालात में भी टीम को संभाल सकते हैं। रणजी ट्रॉफी में उनके दो शतक यह साबित करते हैं कि वे लंबे फॉर्मेट में भी भरोसेमंद खिलाड़ी हैं।

आईपीएल जैसे बड़े मंच पर दोनों खिलाड़ियों को इतना बड़ा मौका मिलना यह दिखाता है कि भारतीय क्रिकेट में नए टैलेंट की कोई कमी नहीं है। अब देखना यह होगा कि ये युवा खिलाड़ी चेन्नई सुपर किंग्स के भरोसे पर कितने खरे उतरते हैं और आने वाले सीजन में क्या कमाल दिखाते हैं।

Also Read: Fog ने छीना रोमांच, चौथे T20I के बाद बड़ा फैसला ले सकता है BCCI

Exit mobile version