Indian team का स्टार प्लेयर Gautam Gambhir अब आ रहा है राजनीति में, इस पार्टी को करेंगे ज्वाइन

By Desk Team

Published on:

क्रिकेटरों का राजनीति से एक अलग ही पुराना रिश्ता रहा है। फिर चाहे Indian team के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू, चेतन चौहान और मोहम्मद अजहरुद्दीन हों या फिर कीर्ति आजाद ने सभी का राजनीति से एक गहरा रिश्ता है। लेकिन अब इस लिस्ट में एक ओर नाम जुड़ सकता है।

भाजपा 2019 लोकसभा चुनावों में उतरा सकती है

राजनीति में कदम रखने जा रहे हैं गौतम गंभीर

बता दें कि Indian team में अपनी बल्लेबाजी से सबको कायल करने वाले गौतम गंभीर अब राजनीति में कदम रख सकते हैं। खबरों की मानें तो गौतम गंभीर भारतीय जनता पार्टी यानी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। आने वाले आम चुनावों में गौतम गंभीर दिल्ली से चुनाव लड़ सकते हैं।

खबरों के अनुसार, गौतम गंभीर को आगामी लोकसभा चुनावों में भाजपा दिल्ली से उतार सकती है। हालांकि गौतम गंभीर ने अभी तक क्रिकेट से संन्यास नहीं लिया है।

लेकिन खबर है कि वह भाजपा का यह आमंत्रण स्वीकार कर सकते हैं। बता दें कि गौतम गंभीर ने अपना आखिरी टेस्ट साल 2016 में खेला था और उसके वह दिल्ली की तरफ से रणजी ही खेल रहे हैं।

ऐसा रहा है गौतम गंभीर का कैरियर

Indian team के स्टार प्लेयर गौतम गंभीर खुद भी दिल्ली के ही रहने वाले हैं। और वह उस भारतीय टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं जिसने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 2007 में टी20 विश्व और 2011 में विश्व कप का खिताब जीता था। दोनों ही टूर्नामेंट्स के फाइनल में गंभीर ने महत्वपूर्ण पारियां खेली थीं।

भारत की तरफ से 58 टेस्ट और 147 एकदिवसीय मैच खेल चुके गंभीर ने कुल 9392 रन बनाएं हैं जिनमें 20 शतक शामिल हैं। गंभीर आईपीएल में दो बार अपनी कप्तानी में कोलकाता नाइटराइडर्स को आईपीएल का खिताब दिलवा चुके हैं।

Exit mobile version