क्रिकेटर भुवनेश्वर शादी के बंधन में बंधे

By Desk Team

Published on:

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार आज यहां अपने बचपन की मित्र नूपुर नागर संग शादी के बंधन में बंध गए। दिल्ली रोड स्थित होटल ब्रावुरा में आयोजित शादी समारोह में क्रिकेट जगत से जुड़ लोगों के साथ तमाम हस्तियां इस मौके पर मौजूद थीं। इससे पहले आज सुबह गंगानगर स्थित आवास से भुवनेश्वर की घुड़चढ़ शुरू हुई। इसमें पारिवार के लोग, रिश्तेदार और कुछ खास नजदीकी लोग शामिल हुए।

घुड़चढ़ में भुवनेश्वर के पिता किरनपाल सिंह, बहन रेखा अघाना और मां समेत अन्य रिश्तेदार जमकर थिरके। इसके बाद भुवनेश्वर वरमाला के लिये दिल्ली रोड स्थित होटल पहुंचे। सुबह 11 बजे रस्मों की शुरूआत हुई। भुवनेश्वर कोलकाता से आई सुनहले रंग की शेरवानी और कुमकुम रंग का सेहरा पहने हुए थे। नूपुर भी मोतियों से जड़ लाल-सुनहरे और हरे रंग के लहंगे में बेहद खूबसूरत दिख रही थीं।

भुवनेश्वर ने वरमाला के लिए स्टेज पर चढ़ते हुए दुल्हन की मदद की और दोनों ने एक दूसरे को वरमाला पहनायी। इसके बाद सात फेरों की रस्म पूरी हुई। शाम साढे चार बजे भुवनेश्वर दुल्हन नूपुर को लेकर वापस गंगानगर स्थित आवास पहुंचे। भुवनेश्वर की मां इंद्रेस ने उनकी आरती की और दोनों को आशीर्वाद देते हुए गृह प्रवेश कराया। होटल ब्रावुरा में शादी समारोह में क्रिकेटर सुरेश रैना, प्रवीण कुमार के साथ तमाम वीआईपी लोग शामिल हुए।

Exit mobile version