इस वजह से पाकिस्‍तानी क्रिकेटर Ahmed Shehzad पर हुई चार महीने का बैन, पढ़े पूरा मामला

By Desk Team

Published on:

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी Ahmed Shehzad पर कुछ दिन पहले ही डोपिंग के चलते चार महीने के लिए बैन हो गए हैं। लेकिन बता दें कि अब इस मामले में एक नया मोड़ आ गया है।

पत्नी की वजह से फेल हुए शहजाद के डोपिंग टेस्ट में

अब यह बताया जा रहा है कि अहमद शहजाद के डोपिंग टेस्ट में फेल होने के पीछे उनकी पत्नी को बताया गया है। बता दें कि मई के महीने में पांच टीमों के वनडे टूर्नामेंट के दौरान Ahmed Shehzad का यूरिन सैंपल लिया गया था उसकी जांच के बाद यह सामने आया था कि प्रतिबंधित टीएचसी ले रहे हैं। पाकिस्तानी बोर्ड को इस मामले की जानकारी 11 जून को मिली थी।

खबरों की मानें तो Ahmed Shehzad की पत्नी ने उन्हें गलती से कैंसर की दवाई दे दी थी, वह दवाई शहजाद की मां की थी। यही वजह थी कि शहजाद के सैंपल में प्रतिबंधित टीएचसी 1 पाया गया था।

पाकिस्तान कप टूर्नामेंट में 3 मई को Ahmed Shehzad को बलूचिस्तान के लिए मैच खेलना था जिसमें वह टीम की कप्तानी भी संभाल रहे थे। शहजाद जब मैच वाले दिन सुबह सोकर उठे तो उन्हें चक्कर आया और उनका जी भी मिचिला रहा था।

तब Ahmed Shehzad ने अपनी पत्नी से दवा मांगी तो उनकी पत्नी ने उन्हें गलती से ग्रेविनेट की जगह उनकी मां द्वारा ली जाने वाली कैंसर की दवा दे दी। शहजाद को जब भी यह परेशानी होती है तो वह अक्सार ग्रेविनेट खाते थे।

Ahmed Shehzad ने अपने दावों की पुष्टि के लिए पीसीबी को अपनी मां की दवाओं वाली पर्ची और अन्य मेडिकल रिकॉर्ड पेश किए। उन्होंने अपना चरित्र प्रमाण पत्र भी पीसीबी के सामने पेश किया जिस पर उनके डोप टेस्टिंग के समय मौजूद रहे फिजियोथेरेपिस्ट, मुख्य कोच मिकी आर्थर, पूर्व कप्तान मिस्बाह-उल-हक और ऑलराउंडर शोएब मलिक ने हस्ताक्षर किए थे।

इसके बाद पीसीबी ने यह बात साफ किया कि Ahmed Shehzad की ऐसा करने की मंशा नहीं थी और उनसे यह अनजाने में हुआ और इसी कारण उन पर लगाया गया बैन बैकडेट से लागू हुआ।

पीसीबी ने ट्विटर पर लिखा…

एक खिलाड़ी कथित तौर पर डोप टेस्ट में फेल हो गया है, लेकिन आईसीसी की नियमानुसार, जब तक सरकार की एंटी-डोपिंग एजेंसी की तरफ से इसकी पुष्टि नहीं हो जाती है तब तक उस खिलाड़ी का नाम उजागर नहीं किया जा सकता। अगले एक-दो दिन में हमें इसका जवाब मिल जाएगा।’

Exit mobile version