आचार संहिता उल्लंघन : भारतीय कप्तान को बड़ा झटका , ICC ने विराट पर लगाया जुर्माना

By Desk Team

Published on:

भारतीय कप्तान विराट कोहली को एक बड़ा झटका लगा है। बता कि भारतीय टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर है। जहां भारतीय कप्तान विराट कोहली पर आईसीसी की आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में दोषी माना गया पर जिसके चलते उन पर जुर्माना लगाया गया है।

आपको बता दे कि विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन नियमों का उल्लंघन किया जिसके चलते उन पर मैच फीस का 25% जुर्माना लगा है। उन्हें लेवल-1 का दोषी पाया गया है और इसके लिए उन्हें 1 डिमेरिट अंक भी मिलेगा।

बीते दिन साउथ अफ्रीका की पारी के 25वें ओवर के दौरान विराट कोहली को बार-बार अंपायर को गेंद से परेशानी के बारे में शिकायत करते देखा और सुना गया। जिसमें वो गीले आउट फील्ड की शिकायत करते नज़र आ रहे थे। जिसके बाद उन्होंने गुस्से में गेंद को ज़मीन पर भी पटक दिया।

जिसकी वजह से दिन के खेल के बाद उन्हें सज़ा के लिए दोषी पाया गया। जिसे मैच के रेफरी क्रिस ब्रॉड ने भी बिना किसी सुनवाई के अपनी मंजूरी दे दी।

दरअसल, मैच के दौरान पहले बारिश ने खलल डाला लेकिन जब बारिश के बाद खेल दोबारा शुरू हुआ तो 5 ओवर बाद फिर खेल रुका। इस बार खेल बारिश की बजाय फील्ड अंपायरों ने खराब रोशनी के चलते रोका। इससे विराट गुस्से में मैदान से बाहर निकले और सीधे मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड के कमरे में जा पहुंचे। विराट ने मैच रेफरी के सामने खेल रोके जाने पर अपनी नाराजगी जताई थी।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Exit mobile version