वेस्टइंडीज वनडे टीम में क्रिस गेल की छह महीने बाद हुई वापसी

By Desk Team

Published on:

इंग्लैंड क्रिकेट टीम इन दिनों वेस्टइंडीज दौरे पर हैं और पूरी टीम ने निराशाजनक प्रदर्शन किया है। वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच 2 टेस्ट मैच की सीरीज खेली गई थी जिसमें इंग्लैंड को वेस्टइंडीज ने 2-0 से करारी शिकस्त दे दी थी।

टेस्ट सीरीज के बाद अब दोनों टीमों के बीच मे वनडे सीरीज शुरू होनी है जिसमें इंग्लैंड की टीम बहुत मजबूत स्थिति में नजर आ रही है। इंग्लैंड की वनडे टीम को देखते हुए वेस्टइंडीज टीम में विस्फोटक खिलाड़ी क्रिस गेल की वापसी हुई है।

6 महीने बाद टीम में वापसी हुई क्रिस गेल की

बता दें कि वेस्टइंडीज टीम में पिछले साल जुलाई में क्रिस गेल को टीम से बाहर कर दिया गया था जिसके बाद उनकी टीम में वापसी नहीं हो पाई और अब लगभग 6 महीने बाद क्रिस गेल की टीम में वापसी हो रही है। दरअसल क्रिस गेल को इस साल इंग्लैंड और वेल्स में होने वाले विश्वकप को ध्यान में रखते हुए टीम में वापस लिया गया है।

वेस्टइंडीज के क्रिस गेल ऐसे दूसरे खिलाड़ी हैं जिन्होंने सबसे ज्यादा वनडे क्रिकेट खेला है। क्रिस गेल ने वेस्टइंडीज की तरफ से वनडे क्रिकेट में 284 मैच खेले हैं और उसमें उन्होंने 9277 रन बनाए हैं। बीपीएल के इस सीजन में क्रिस गेल टीम रंगपुर राइडर्स की तरफ से खेल रहे हैं। क्रिस गेल ने बीपीएल में बहुत शानदार पारियां खेली हैं।

वनडे क्रिकेट में ऐसा क्रीतिमान बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं क्रिस गेल

वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी ब्रायन लारा के नाम सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड है। उन्होंने वनडे क्रिकेट में वेस्टइंडीज के लिए 299 मैच खेले हैं और उसमें 10,405 रन बनाए हैं।

गेल के बाद वेस्टइंडीज टीम के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज पूरन को भी इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में चुना गया है।पूरन वनडे टीम से पहले टी20 टीम में डेब्यू कर चुके हैं। पूरन के वनडे मैचों की बात करें तो उनका सबसे बड़ा स्कोर 53 रनों का है और उनका स्ट्राइक रेट 152.57 का है।

वेस्टइंडीज टीम के चेयरमैन कर्टनी ब्राउन ने क्रिस गेल की वापसी और पूरन के डेब्यू करने पर कहा, हमने अपनी विश्वकप की तैयारियां शुरू कर दी हैं। विश्व की नंबर एक टीम इंग्लैंड के खिलाफ आने वाली सीरीज में हमारे पास बतौर टीम अपनी तैयारियां को परखने का सुनहरा मौका है।

कर्टनी ब्राउन ने आगे कहा, हम क्रिस गेल और चोटिल नर्स का टीम में एक बार फिर से स्वागत करते हैं जो कि पिछली दो सीरीज में टीम के साथ नहीं थे। निकोलस पूरन को पहली बार टीम में शामिल करते हुए हम कहेंगे कि वो उसके पास बहुत टैलेंट है और हमें उम्मीद है कि उसके आने से टीम के मिडिल ऑर्डर को मजबूती मिलेगी।

कर्टन ब्राउन ने गेल और ब्राउन के अलावा कहा है कि शैनन गबरैल को वनडे सीरीज मे आराम दिया गया है लेकिन वह विश्वकप में टीम का हिस्सा रहेंगे। व्यस्त शेड्यूल की वजह से उन्हें आने वाले वनडे सीरीज में आराम दे दिया है। 20 फरवरी से वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज शुरू होनी है।

इस तरह होगी वेस्टइंडीज टीम-

फैबियन एलेन, देवेन्द्र बिशू, डैरेन ब्रावो, क्रिस गेल, शिमरो हेटमायर, जेसन होल्डर, शाई होप, इवान लुइस, एशले नर्स, कीमो पॉल, नकोलस पूरन, रोवमैन पॉवेल, कीमार रोच, ओशेन थॉमस.

Exit mobile version