चेतेश्वर पुजारा के साथ वेस्ट इंडीज में हुई थी लूट, रोहित शर्मा ने पहले ही दी थी वॉर्निंग

रोहित शर्मा की चेतावनी के बाद भी पुजारा लूट का शिकार
चेतेश्वर पुजारा
चेतेश्वर पुजाराImage Source: Social Media
Published on

टीम इंडिया के भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने हाल ही में एक पुराने और चौंकाने वाले किस्से का ज़िक्र किया है, जो साल 2012 के वेस्ट इंडीज दौरे से जुड़ा है। यह खुलासा उन्होंने अपनी पत्नी पूजा की किताब ‘The Diary of a Cricketer’s Wife’ के लॉन्च इवेंट में किया। इस इवेंट में रोहित शर्मा, उनकी पत्नी रितिका और भारत के पूर्व कोच अनिल कुंबले भी मौजूद थे।

बुक लॉन्च के दौरान रोहित शर्मा ने मुस्कुराते हुए पुजारा से पूछा, “मुझे यकीन है कि ये बात किताब में नहीं लिखी है। इंडिया ए का 2012 का वेस्ट इंडीज टूर याद है? क्या हुआ था?”

इस पर पुजारा पहले तो हंस दिए और बोले, “यह किस्सा मैंने किताब में नहीं बताया। पूजा को पता है, लेकिन सब कुछ नहीं।” इसके बाद उन्होंने उस रात की घटना की जानकारी दी।

पुजारा ने बताया कि वो और उनके कुछ साथी खिलाड़ी रात को शाकाहारी खाना ढूंढने निकले थे। वो लोग उस वक्त ट्रिनबागो और टोबैगो (T&T) में थे और करीब रात 11 बजे बाहर गए थे। खाना तो नहीं मिला, लेकिन वापस लौटते वक्त रास्ते में उनके साथ लूट की घटना हो गई।

चेतेश्वर पुजारा
IPL 2025 के बाद टीम इंडिया के अगले कप्तान की रेस में सबसे आगे Shreyas Iyer ?
रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा
रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजाराImage Source: Social Media

पुजारा ने ज्यादा डिटेल नहीं बताई, लेकिन इस बात की पुष्टि की कि रोहित जिस वाकये की बात कर रहे थे, वो यही था।

इसके बाद रोहित शर्मा ने हंसते हुए कहा, “असल बात ये है कि पुजारा काफी जिद्दी है। हम सबने उसे पहले ही समझाया था कि रात 9 बजे के बाद बाहर मत जाना, क्योंकि ये वेस्ट इंडीज है।”

इवेंट के दौरान रोहित ने यह भी बताया कि वो पुजारा के खिलाफ अंडर-14 क्रिकेट में खेल चुके हैं। रोहित बोले, “पुजारा तब भी घंटों बैटिंग करता था। जब मैं घर लौटता था तो मां कहती थी – क्या हो गया चेहरे का हाल?”

ये मज़ेदार और थोड़ा डरावना किस्सा सुनकर वहां मौजूद लोग हंस पड़े। पुजारा की ईमानदारी और सादगी को लोग पहले से पसंद करते हैं, और अब उनका ये पुराना अनुभव भी सबके बीच चर्चा का कारण बन गया है।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com