Cheteshwar Pujara ने पिता की बात ना मान कर कर बैठे यह गलती, लोगों ने सुनाई खरी-खोटी

By Desk Team

Published on:

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज Cheteshwar Pujara के बारे में शायद आपको यह बात नहीं पता होगी। बता दें कि चेतेश्वर पुजारा के पिता अरविंद पुजारा ही पहले उनके कोच रहे चुके हैं। पुजारा को क्रिकेट सिखाने वाले उनकेपिता अरविंद पुजारा है।

प्रथम श्रेणी का क्रिकेट Cheteshwar Pujara को अरविंद पुराजा ने सीखाया है

Cheteshwar Pujara को उनके पिता ने परंपरागत क्रिकेट में विश्वास रखना सीखाया है। सौराष्ट्र के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट अरविंद पुजारा ने अपने बेटे को गैरपरंपरागत शॉट खेलने से हमेशा ही रोका है।

Cheteshwar Pujara को पुल शॉट खेलने से मना किया है उनके पिता ने

अरविंद पुजारा ने साल 2013 में अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि Cheteshwar Pujara को मिड ऑन, मिड ऑफ में खेलना चाहिए और हुक/पुल शॉट से बचना चाहिए। बता दें कि पुजारा इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम टेस्ट में पुल शॉट खेलकर ही आउट हुए हैं।

पुजारा के टेस्ट आंकड़ों पर नजर डालें तो वह अपने कैरियर में अब तक केवल 4 बार हुक/पुल शॉट पर आउट हुए हैं और आज के मैच में पांच साल में पहली बार वो इस तरह के शॉट पर आउट हुए हैं।

पुजारा ने मुश्किल समय में एक लापरवाही भरा शॉट खेलकर आउट हुए जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी काफी आलोचना हो रही है।

लोगों ने इस तरह Cheteshwar Pujara को आउट उन्होंने पर सुनाई बातें

इस तरह आउट हुए Cheteshwar Pujara

लंच ब्रेक से ठीक पहले 27वें ओवर में क्रिस वोक्स ने Cheteshwar Pujara के खिलाफ छोटी गेंद कराई। गेंद शरीर के अंदर की ओर थी, इस वजह से पुजारा क्रीज में थोड़ा पीछे की तरफ गए और पुल शॉट लगाया लेकिन गैप नहीं ढूंढ पाए और डीप स्क्वायर के फील्डर आदिल राशिद को कैच थमा बैठे।

Exit mobile version