Champions Trophy: टीम इंडिया में शामिल, ये दो खिलाड़ी हो सकते हैं बाहर

By Desk Team

Published on:

नई दिल्ली: कुछ समय पहले यह संभावना जताई जा रही थी कि पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में धोनी को जगह नहीं मिलेगी। बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे प्रैक्टिस मैच में दिनेश कार्तिक के शानदार फॉर्म को देखते हुए ऐसा माना जा रहा था कि धोनी की जगह उन्हें टीम में जगह मिल सकती है। दिनेश कार्तिक ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 94 रन बनाए थे, इतना ही नहीं उन्होंने विकेट के पीछे 4 कैच भी पकड़े थे।  सूत्रों के अनुसार धोनी का टीम में शामिल होना तय माना जा रहा है।

धोनी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में 21 बॉलों में नाबाद 17 रन बनाए थे। धोनी ने पिछले कुछ मैचों में भी अच्छी बल्लेबाजी का रिकॉर्ड भी बनाया है। लेकिन अब अटकले लगाई जा रही है कि पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में धोनी और दिनेश कार्तिक दोनों ही शामिल रहेंगे। सूत्रों के अनुसार रोहित शर्मा और रहाणे को टीम में जगह मिलना मुश्किल माना जा रहा है। बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए प्रैक्टिस मैच में रोहित शर्मा सिर्फ 3 बॉल पर आउट हो गए थे। साथ ही रहाणे ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए प्रैक्टिस मैच में 21 बॉल पर सिर्फ 11 रन ही बनाया था। इसे देखते हुए ओपनर के रूप में दिनेश कार्तिक को टीम में शामिल करना लगभग तय हो सकता है।

Exit mobile version