चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत, पाकिस्तान नहीं जाएगा। BCCI को भारतीय सरकार के तरफ से चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हरी झंडी न मिलने के बाद फैसला लिया गया। अब खबर सामने आ रही है की ICC ने 11 नवंबर की मीटिंग कैंसिल करने का फैसला लिया है। इस मीटिंग में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल शेड्यूल की अनाउंसमेंट होनी थी। लेकिन भारत के पाकिस्तान ना जाने के फैसले के बाद मीटिंग को कैंसिल कर दिया गया है। सूत्र बता रहे है की अब ICC चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हाइब्रिड मॉडल अपनाएगा और अगली मीटिंग में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए शेड्यूल की घोषणा की जाएगी।
2025 Champions Trophy 🏆 pic.twitter.com/yBlBpf1PKN
— RVCJ Media (@RVCJ_FB) November 10, 2024
कुछ दिन पहले PCB चेयरमैन मोहसिन नकवी ने चैंपियंस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल में कराने के सवाल पर कहा था
‘2 महीने से भारतीय मीडिया में खबरें आ रही हैं कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं आएगी। हमारा रुख स्पष्ट है, अगर उन्हें कोई समस्या है तो उन्हें अपना रुख हमें लिखित में देना चाहिए। अभी तक हमने हाइब्रिड मॉडल के बारे में कुछ नहीं सोचा है और हम इसके बारे में सोचने को तैयार भी नहीं हैं। अगर भारतीय मीडिया इस तथ्य पर रिपोर्ट कर रहा है, तो एक लेटर होना चाहिए जो आईसीसी या बीसीसीआई को हमें देना होगा। हमें उस तरह का कुछ भी नहीं मिला है। हम चाहते हैं कि क्रिकेट को राजनीति के साथ न जोड़ा जाए। कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए। हम चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि यह एक सफल टूर्नामेंट होगा।’
चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच पाकिस्तान में होना है। इस टूर्नामेंट में 8 टीमें भाग लेंगी। भारत ने पाकिस्तान के बाहर दुबई या श्रीलंका में चैंपियंस ट्रॉफी कराने की सलाह दी है। अब ICC चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर दोबारा विचार करेगा। जगह फाइनल करने के बाद ही शेड्यूल जारी की जाएगी।